India News (इंडिया न्यूज़), Rice Scam: छत्तीसगढ़ में इन दिनों घोटालों का मामला चरम पर है। कभी चावल घोटाला, शराब घोटाला, गोठान घोटाला तो कभी यूनीपोल घोटाला पर राजनीति की जा रही है। इस मामले को लेकर पक्ष-विपक्ष में जमकर बहसबाजी जारी है। इसी बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को घेरे में लिया है।
डॉ. रमन सिंह ने चावल घोटाले को लेकर बयान दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि चावल घोटाला अब प्रमाणित हो चुका है। अब देखना है कि इतने के बाद भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खाद्य मंत्री का इस्ताफ लेते हैं या उन्हें बचा लेंगे। रमन सिंह ने कुछ दिनों पहले विधानसभा में पीडीएस को लेकर मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। जिसके बाद खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मामले की जांच करने की बात कही थी।
रमन सिंह ने कहा कि मामले की जांच के बाद सच सब के सामने आया है। 250 करोड़ रुपए के चावल का घोटाला प्रमाणित हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कमाई को लुटाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी या नहीं यह प्रदेश की जनता देखना चाहती है। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्णय का इंतजार है।
Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर किया हमला