India News (इंडिया न्यूज़) Ram Mandir Pran Pratishtha: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिवाली पर्व मनाया जाएगा। बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होगा। इसी के चलते हर राज्य में दिवाली मनाने की तैयारी चल रही है। छत्तीसगढ़ के मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। इस दिन दिवाली जैसा पर्व मनेगा। शाम के वक्त प्रदेशभर के मंदिरों में गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा।
22 जनवरी राम भक्तों के लिए ऐतिहासिक दिन है। जिसके चलते ही इस दिन को खास बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों और ब्लाक स्तर पर सभी प्रमुख मंदिरों में सुबह आरती की तैयारी की जा रही है। राज्य सरकार के संस्कृति विभाग ने इस दिशा में आला अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए है। वहीं मठ-मंदिरों के प्रबंधन, ट्रस्टियों से इस दिन को दिवाली पर्व की तरह मनाने के लिए अपील की है।
Also Read: Weather Update: आज से ठंड से राहत मिलने की संभावना, दिल्ली-NCR के ऊपर से हटने लगी कोहरे की चादर
इसी कड़ी में संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आला अधिकारियों की बैठक ली थी। जिसमे उन्होंने राम मंदिर पर बात की थी। बैठक में संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे। सभी शासकीय भवनों में आकर्षक रौशनी की व्यवस्था करने के लिए कहा गया । साथ ही अयोध्या ले जाने के लिए व्यवस्थित और सुविधापूर्ण कार्ययोजना भी तैयारी करने के लिए भी कहा था।
दरअसल 22 जनवरी को आयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होगा। मंदिर का उद्घाटन करने का सौभाग्य पीएम नरेंद्र मोदी को मिला है।