राजनांदगांव: ( caught liquor smugglers hiding in cabbage) फिल्मी स्टाइल में गोभी के बीच छिपाकर शराब की तस्करी करने वाले बदमाशों को राजनांदगांव पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने गोभी के बीच छिपाई गई 180 पेटी शराब बरामद कर शराब तस्करी के नेटवर्क का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक सारी शराब मध्यप्रदेश से लाई जा रही थी।
सब्जी के नीचे 100 पेटी पाया गया अंग्रेजी व्हीस्की शराब
पुलिस को सूचना मिली कि मध्यप्रदेश / महाराष्ट्र से भारी मात्रा में 02 अलग अलग वाहनों में शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना पर दो टीम गठित की गई और आरोपियों का पीछा किया गया। थाना सोमनी क्षेत्रांतर्गत ठाकुरटोला टोल प्लाजा पर नाकाबंदी करते हुये एक पिकअप वाहन को रुकवाया गया जिसमे सब्जी भरी हुई थी को चैक करने पर सब्जी के नीचे 100 पेटी गोवा स्प्रऍट आफ स्मूथनेस अंग्रेजी व्हीस्की शराब का होना पाया गया ।
भिलाई में शराब की डिलीवरी देने जा रहे थे आरोपी
पिकअप चालक आकाश लोखंडे एवं हेल्पर मनोज काड़े को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि निलेश सोलेट, बंटी मोतेरकर निवासी नागपुर द्वारा शराब दिलाई गई है, जिसकी भिलाई में डिलीवरी देनी थी। वहीं दूसरे वाहन में रोहित बाबर और आमीर खान को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 80 पेटी गोवा शराब बरामद किया गया है।
तस्करों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत की जा रही है कार्यवाही
इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से अशोक लीलैण्ड कंपनी का माल वाहक वाहन (क्वैज) क्रमांक डभ्49-क-0154 किमती 2,00,000/- रुपये, 4 नग मोबाईल () सैमसंग कंपनी का मोबाईल बरामद किया गया है। शराब तस्करों के खिलाफ 34 (2), 36 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।