India News (इंडिया न्यूज़), Rajnandgaon: राजनंदगांव के मनगटा में पिकनिक मनाने पहुंचे तीन युवक हादसे के शिकार हो गए। लंबे समय से बंद पड़े खदान में नहाने उतरे युवक पानी में डूब गए। खदान के बाहर खड़े युवकों के एक मित्र ने मदद की आवाज लगाई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक की लाश को बाहर निकल गया वहीं दो युवकों को की तलाश जारी है।
महाराष्ट्र गोंदिया के सिद्धिविनायक कोचिंग क्लासेस में नौकरी करने वाले चार दोस्त राजनांदगांव के सोमनी थाना क्षेत्र स्थित मनगटा पहुंचे थे। जहां एक बंद पड़े खदान में नहाने के लिए उतरे और हादसे का शिकार हो गए। खदान में डूबने से नागपुर निवासी अतुल पुड़े, उत्तर प्रदेश के निवासी अरविंद कुमार और भिलाई निवासी ए एन मिश्रा की मौत हो गई।
खदान के बाहर खड़े राजस्थान निवासी नारायण साल्वे ने मदद के लिए आवाज़ लगाई जिससे वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया इस दौरान नागपुर निवासी अतुल पुड़े की लाश को बाहर निकल गया। वहीं अन्य दो लोगों की तलाश की जा रही थी।
अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान रोक दिया गया। कल सुबह फिर रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा वहीं गोताखोरों को भी बुलाकर खदान में उतारा जाएगा। इस संबंध में सीएसपी अमित पटेल ने बताया कि थाना सोमनी में मंगला गांव से सूचना मिली कि 4 लोग पिकनिक मनाने गए हुए थे, जहां तीन लोग बंद पड़ी खदान में नहाने उतरे थे और लापता हो गए। इनमें से एक शख्स की लाश को बरामद कर लिया गया है। जिनका नाम अतुल पुड़े है। वहीं दो लोगों की तलाश जारी है। यह चारों लोग महाराष्ट्र गोंदिया के सिद्धिविनायक कोचिंग में काम करते थे। पिकनिक मनाने यहां पहुंचे थे और हादसे के शिकार हो गए।
Also Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर भूपेश बघेल का पलटवार