इंडिया न्यूज़, Raipur : (Seminar organized at Traffic Police, YMS Youth Foundation )
रायपुर के एक स्कूल में स्कूल चलो कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर रायपुर के ट्रैफिक DSP सतीश ठाकुर का स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि स्कूल बसों के हादसों में बहुत सी रिसर्च की गई है। जिसमे कुछ हादसे ड्राइवर के पास रखी पानी की बोतल ब्रेक के पास गिरने से हुए है। जब भी बस में सफर करे तो ड्राइवर को अपने आस पास देख लेना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने यातायात के नियमों के बारे में भी जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम का आयोजन ट्रैफिक पुलिस, YMS यूथ फाउंडेशन( YMS Youth Foundation ) और बंकिम इंडिया में किया गया इस कार्यक्रम में स्कूल चलो अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि ट्रैफिक एआईजी संजय शर्मा मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन एक अभियान के तौर पर शुरू करने के लिए किया गया है। जिसके तहत स्कूल में जा रहे बच्चों का जीवन सुरक्षित हो सके। फाउंडेशन के प्रेसिडेंट बॉबी होरा ने बताया कि बसों के अच्छे मेंटेनेंस न होने के कारण भी बसों के साथ हादसे होते रहते थे। इसलिए इस अभियान की शुरुआत की गई है।
ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि कुछ बाटे है जिनको हम अपनाकर छात्रों की जान बचा सकते है। ऐसा करने से बस हादसों को रोका जा सकता है।
इस कार्यक्रम का आयोजन सिविल लाइंस स्थित वृंदावन हॉल में किया गया था। इस अवसर पर रायपुर के पहुंचे हुए थे। उनका मुख्य कार्य स्कूल बस के ऊपर निगरानी रखना होता है। इस कार्यक्रम में स्कूल बस और यातायात के लिए एक सेमिनार आयोजित किया गया था। एंटी टोबैको ड्राइव एवं कैंसर से बचाव पर एक्सपर्ट कैंसर सर्जन डॉ. यूसुफ मेमन ने जानकारी दी। इस मौके पर फ्री ब्लड कैच किया गया। स्कूल बस और यातायात के ऊपर विशेष रूप से बात की गई।
यह भी पढ़े : बिलासपुर में कोरोना के दो साल बाद सुजीत बना रहे गणपति बप्पा की मुर्तिया
यह भी पढ़े : रायपुर की सड़को पर भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न, युवाओ की भीड़ देख बुलानी पड़ी फ़ोर्स