इंडिया न्यूज़, Raipur : (The General Meeting of the Corporation Ended in Raipur)
रायपुर में नगर निगम की सामान्य बैठक कल शाम को पूरी हुई। इस बैठक में प्रदेश के विकास को लेकर चर्चा की गई। जिसकी शुरुआत शेरों शायरी के साथ की गई। इस बैठक में 12 प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा की गई और मंजूरी मिली है। जिसमे सबसे पहला सवाल सड़क चौड़ीकरण का था। बैठक में भाटागांव में एक बस स्टैंड शुरु होने के बाद इस इलाकें में वाहनों में काफी भीड़ होने लगाई है। जिसके लिए इस इलाके की सड़को को चौड़ा किया जाएगा। बहुत जल्द इस इलाके में इन कार्यो को शुरू किया जायेगा।
जानकारी के अनुसार, इस बैठक की शुरुआत विपक्ष का हंगामा महापौर एजाज ढेबर ने इस बैठक में अपनी बातो को शायराना अंदाज दिखाया, उन्होंने विपक्ष के नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा- कई जीत बाकी हैं कई हार बाकी हैं,अभी तो जिंदगी का सार बाकी है,यहाँ से चले हैं नई मंजिल के लिए,ये एक पन्ना था अभी तो किताब बाकी है। इस बैठक में उन शहरों को गिनवाया गया जिनमे कार्य पूरा हो चुका है, टॉप शहरों में रायपुर में 7वां स्थान पर है।
इस बैठक में विपक्ष के पार्षदों ने हंगामा करते हुए जो कार्य पुरे नहीं हुए उनके ऊपर चर्चा की गई। जिसके बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। बीजेप नेताओ ने हंगामा करतेहुए कहा कि सभी सड़को को बेकार में खोदा जा रहा है, जिसके ऊपर समय पर कोई कार्य नहीं लगा। निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि निगम के कर्मचारियों को फंड की कमी है, जिसके कारण उन्हें पैसे भी नहीं मिल रहे है। उन्होंने कहा कि कुछ कंपनी को बिना काम के पैसे दिए जा रहे है। बीजेपी नेता ने कहा कि हमारे इलाके में एक बार भी काम नहीं हुआ है, यदि किसी प्रकार की कोई शिकायत मिली तो कार्यवाही की जाएगी।
फुंडहर में बने नवीन वर्किंग वीमेंस हॉस्टल जो कि खाली पड़ी हुई है, इसे योग आयोग को देने
गोलबाजार के 172 दुकानदारों को मालिकाना हक देने
अनुपम गार्डन से डंगनिया स्कूल होते हुए कांशीराम होटल तक के मार्ग का नाम शहीद राजीव पांडे के नाम पर करने।
राजीव गांधी वार्ड क्रमांक 62 में एक मोहल्ले का नाम सतनामी पारा करने
स्टेट बैंक रीजनल ऑफिस के सामने स्थित नवनिर्मित उद्यान का नाम समाज सेवी राजबाला के नाम पर करने की स्वीकृति दी गई।
भाठागांव चौक से चांदनी चौक के सड़क का चौड़ीकरण, डिवाइडर स्ट्रीट लाइट और नाली निर्माण के प्रस्ताव को भी स्वीकृत के लिया गया।
गुढ़ियारी मुख्यमार्ग का नामकरण पूर्व महापौर संतोष अग्रवाल के नाम पर होगा
सिद्धार्थ चौक टिकरापारा से बोरिया तक के मार्ग को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के पर किया जाएगा, नरैया तालाब के पास उनकी मूर्ति स्थापित होगी।
यह भी पढ़े : BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष का आज रायपुर में होगा स्वागत, चुनाव को लेकर करेंगे विशेष बैठक
यह भी पढ़े : प्रेमी ने प्रेमिका के भाई को उतारा मौत के घाट, मिलने से मना करता था भाई
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हाथियों का आतंक, वन विभाग की मुश्किलें बढ़ी
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के किसानो को नया तोहफा, खेतो में लेहरायेंगे जापानी चावल