इंडिया न्यूज़,Raipur : Raipur Smart City :रायपुर स्मार्ट रोड बने की योजन के तहत जिले की सभी सड़को से बिजली की तारो को अंडरग्राउंड किया जायेगा। इस कार्य को करने के लिए बिजली कंपनी ने टेंडर जारी कर दिया है। बिजली कंपनी तारो को अंडरग्राउंड करने का काम दीवाली के बाद करेगी। प्रदेश में हो रही बारिश और त्योहार के सीजन के कारण कार्य संभव नहीं है। रायपुर की सभी सड़को से बिजली के तारों को हटाने के लिए स्मार्ट सिटी ने बिजली कंपनी को 31 करोड़ दिए हैं। इस योजना के तहत ही तारे अंडरग्राउंड होंगी।
जानकारी के अनुसार इस कार्य को दिवाली के बाद किया जायेगा। बिजली विभाग की टीम तारो को हटाने के बाद शहर के सभी बिजली के खंभे हटा लिए जाएंगे। जिसके बाद डक्ट में एक-एक पाइंट की व्यवस्था की जाएगी इस पाइंट से बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। बिजली कंपनी के अफसरों के अनुसार, मालवीय रोड, महिला थाने से बिजली आफिस और बूढ़ापारा चौक तक सड़क मुख्य और ज्यादा भीड़ वाली है।
यदि इन शहरो में कार्य किया गया तो सड़के जाम हो जाएगी। इन शहरो में अंडरग्राउंड केबलिंग का काम रात में शुरू होगा। इसी के साथ अन्य तकनीकों का उपयोग किया जाएगा, जिसके कारण कम समय में कार्य पूरा किया जा सके।
बिजली कंपनी के अफसरों ने बताया कि शहर में कार्य चार चरणों में किया जायेगा। भीड़ भाड़ वाले इलाके में शाम के समय काम किया जायेगा। जिसमे सबसे पहले जयस्तंभ चौक से कोतवाली से बिजली आफिस चौक महिला थाने से बिजली आफिस तक बिजली आफिस से बूढ़ापारा चौक तक कार्य किये जायेगे। ताकि शहर की जनता को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
बिजली कंपनी के अफसरों ने कहा कि रायपुर स्मार्ट सिटी योजना के अनुसार शहर के हर इलाके में विकास के कार्य किये जायेगे। जिसे एक सुन्दर शहर का विकास हो सके। बिजली की तारो को अंडरग्राउंड करने के बाद सड़कों के ऊपर झूलते तार नहीं दिखेंगे,आगजनी पर फायर फाइटिंग में दिक्कत नहीं। हुकिंग या बिजली चोरी पर नियंत्रण,वर्षा या तेज हवा से नहीं टूटेंगे तार अंडरग्राउंड होने के बाद ये सब समस्या नहीं होगी।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में शुरू होगी वंदे भारत ट्रेनें, ट्रेन के लिए 50-50 करोड़ रु. से कोचिंग डिपो की तैयारी शुरू
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के कॉलेज में 200 से अधिक गेस्ट टीचर, प्रति पीरियड 1000 रुपए