इंडिया न्यूज़ Raipur : जांजगीर-चांपा के अकलतरा में मंगलवार को रेल संघर्ष समिति के लोगो ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए आंदोलन करने का मामला सामने आया है। संघर्ष समिति के लोगो ने विरोध प्रदर्शन के दौरान रेलवे के अधिकारियों का पुतला भी फूंका है। मांगो को लेकर उन्होंने रेलवे के महाप्रबंधक के नाम पर ज्ञापन भी दिया है। उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो 25 अगस्त को रेलवे स्टेशन पर काला झंडा दिखाकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे।
जानकारी के अनुसार, रेल समिति के लोगो का कहना है की यदि हमारी मंगो को पीरा नहीं किया जायेगा तो हम एक बड़ा आंदोल करने के तैयार है। रेल समिति की मांगे कुछ इस प्रकार से है। टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस को टाटा नगर बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन को अकलतरा में रोकने की मांग इसी के साथ प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो की लंबाई को बढ़ाया जाये। ,इन प्लेटफॉर्म में चार इंडिकेशन बोर्ड लगाए जाये । रेल समिति के लोगों ने अकलतरा रेलवे स्टेशन से हावड़ा-मुंबई मेल, हावड़ा हापा एक्सप्रेस, आजाद हिंद एक्सप्रेस के पास ट्रेन को रोकने की मांग रखी है।
रेल संघर्ष समिति ने रेलवे स्टेशन के आस पास सफाई और निर्मित शौचालय को बनवाने जल्द से शुरू करवाने की मांग कही है । उन्होंने अन्य मांगो को लेकर प्रदर्शन किया और रेलवे अधिकारी पुतला फुका। इस आंदोलन में आस पास के गांव वालो ने भी समिति के सदस्यों का सहयोग दिया। इन मांगों को लेकर रेलवे के GM के नाम स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन दिया है। रेल संघर्ष समिति के सदस्य संतोष अग्रवाल ने बताया कि पहले ही टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस का स्टॉपेज यहां नहीं दिया जा रहा है और अब 25 अगस्त से टाटानगर बिलासपुर एक्सप्रेस का स्टॉपेज नहीं देना भी प्रस्तावित है।
ट्रेन संख्या 12809/12810 मुंबई मेल, 12129 /12130 आजाद हिंद एक्सप्रेस एवं 12905/12906 हापा एक्सप्रेस का अकलतरा में स्टॉपेज देना।
यह भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ की पर्वतरोही अंकिता, यूरोप की माउंट एल्ब्रुस 5,642 मीटर की ऊंचाई पर फहराया तिरंगा
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में भारी बरसात के बाद निकली धूप, बारिश की संभावना जारी