इंडिया न्यूज़, Raipur News : रायपुर में हुई कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) भर्ती के एग्जाम में हंगामा होने का मामला सामने आया है। हंगामे का कारण कुछ उम्मीदवारों को परीक्षा कक्ष से बाहर निकाल दिया। एग्जाम न दने की वजय से सभी उम्मीदवारों ने हंगामा शुरू कर दिया। एग्जाम ब्रांच के पास नारेबाजी करने लगे। हालत खराब होने की वजह से पुलिस को मौके पर बुलाया गया।
नाराज अभ्यर्थियों ने एग्जाम ब्रांच के आगे नारे और गीत गाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने ”रघुपति राघव राजा राम एनएचएम को सद्बुद्धि दे भगवान” गाना गाकर अपना विरोध जताते रहे। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। परंतु पुलिस के आने पर भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई कुछ उम्मीदवार वापस लौट गए थे।
एग्जाम देने पहुंचे नर्सिंग स्टूडेंट नजीब ने बताया कि CHO भर्ती के लिए कुल 800 भर्ती के लिए निकाले गए थे। इसके लिए 17,000 आवेदन प्रदेशभर के छात्रों ने भरे थे। इसके बाद भर्ती परीक्षा को NHM करवाता , लेकिन केवल 2,400 कैंडिडेट को ही परीक्षा के बुलाया गया। बाकि सभी छात्रों ने भी ऑनलाइन फॉर्म भरा है और पैसे दिए है। लेकिन किसी भी छात्र को एग्जाम नहीं देने दिया। किसी भी पद के लिए हारती निकलती है तो आवेदन देके जाते है। सभी के पास आवेदन है पर यहाँ मनमानी की जा रही है।
एग्जाम में बैठने नहीं दिए उमीदवारो ने एग्जाम सेंटर के बाहर हंगामा कर एग्जाम लेने की मांग करते रहे। और एग्जाम सेंटर में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। अपने हिसाब से परीक्षा ली जा रही है। 2,400 लोगों को ही एग्जाम के लिए चुना गया है। दावा किया जा रहा है कि यह सभी मेरिट के आधार पर चुने गए हैं। कुछ को 100 में से 100 अंक भी मिले हैं, इस वजह से उन्हें आशंका है कि इस भर्ती प्रक्रिया में धांधली की जा रही है। विरोध-प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों ने आगे शिकायत करने और सरकार तक भी मामला ले जाने की बात कही है।
नेशनल हेल्थ मिशन में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 800 पदों पर रविवार को हुई लिखित परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शुक्रवार की रात जो वरीयता सूची जारी गई, उसमें कई अभ्यर्थियों को 2800 के पूर्णांक में 2800 और कुछ अभ्यर्थियों को 977 के पूर्णांक में 977 नंबर पाया जाना बताया गया है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में कोरोना से 4 की मौत, एक्टिव केस 3371, रायपुर में सबसे ज्यादा केस
यह भी पढ़ें : कांकेर में नक्सलियों का अंतक, सुरक्षाबलों ने किया नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त