इंडिया न्यूज़, Raipur News: रायपुर से एक बच्ची ने अयोध्या की यात्रा पर लेट कर जानें के लिए ठाना है। हालांकि अभी तक बच्ची ने लेट कर रायपुर से शहडोल तक का करीब 300 किलोमीटर का सफर पूरा कर लिया है। जानकारी के अनुसार यह बच्ची ने भगवान राम की भक्ति में लीन होकर दंडवत सड़क पर लेटकर अयोध्या जानें का फैसला किया है। इस सफर को ट्रेन या बस से भी पूरा करना मुश्किल लगता है तो यह बच्ची के लिए लेटकर जाना कितना कठिन होगा। बता दें कि बच्ची के माता पिता भी इस यात्रा में शामिल है।
बच्ची के पिता राकेश साहू ने बताया कि वह परिवार के ही करीब 16 लोगों के साथ इस यात्रा पर आए है। उन्होंने बताया कि करीब तीन माह पहले यह यात्रा शुरू की थी। जिसके चलते अब करीब 300 किलोमीटर का सफर करके वह शहडोल पहुंच गए है। जानकारी के मुताबिक वह रात के समय किसी पंचायत भवन में रूकते है और सुबह होते ही फिर आगे निकल पड़ते है। बता दें कि सड़क के कारण शरीर पर किसी भी प्रकर का नुकसान न हो इसके लिए परिवार के सदस्यों द्वारा सड़क पर गद्दे बिछाए जा रहे है। जिनपर लेटकर ही बच्ची योगिता आगे बढ़ रही है।
यात्रा के मुख्या राकेश साहू एक संस्था भी चलते है जो विकलांग के लिए कार्य कर रही है। जानकारी के मुताबिक यह यात्रा 27 मई को रायपुर से शुरू की गई थी। जैसे की पहले भी बताया गया है कि यह यात्रा अब 300 किलोमीटर का सफर तय कर मध्यप्रदेश राज्य के शहडोल में पहुंच गई है, और यह प्रयागराज से होकरअयोध्या राम जन्मभूमि में पहुंचेगी।
जानकारी के अनुसार यात्रा संयोजक चाट की रेहड़ी लगते है। उन्होंने बताया के कोरोना वायरस के चलते काम पर काफी असर हुआ था। जिस कारण प्रभु राम का ध्यान लगाने लग गए जिसके उपरांत अब एक यात्रा करने का विचार मन में आया। लेकिन परिवार के लोगों से बातचीत के दौरान यह निर्णय किया गया की यात्रा तो करेगें लेकिन दंडवत प्रणामी। जिसके चलते उन्होंने भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते हुए यह यात्रा शुरू की और अभी तक आधा रास्ता तय कर लिया गया है।
योगिता के परिवार सदस्यों ने जानकारी दी कि बारिश के चलते कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा। क्योंकि आस-पास सिर छुपाने के लिए कोई छत नहीं होती। लेकिन उन्होनें फिर भी हिम्मत नहीं हरी और कहा कि भगवान राम ने तो 14 वर्ष का बनवास कटा था। यह तो कुछ भी नहीं। उन्होंने कहा की बस विश्वास है कि हम अयोद्या पहुचेगें जिसके सहारे इतना सफर तय कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें : रेल यात्रियों को राहत, रायपुर से निकलने वाली 20 ट्रेनें फिर से चलेगी, मेंटेनेंस कार्य के चलते किया था रद्द
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube