India News (इंडिया न्यूज़), Raipur News, भोपाल:अगर आप आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो आपको लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण है। दरअसल रविवार 11 जून को हावड़ा स्टेशन से रायपुर आने वाली तीन ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।पश्चिम बंगाल के खड़गपुर रेल मंडल के सांतरागाक्षी स्टेशन में आज फूट ओवर ब्रिज का लांचिग का काम होना है जिसकी वजह से ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
आपको बता दें कि रायपुर रेल मंडल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहली ट्रेन गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस 2 घंटे देरी रवाना होगी। दूसरी ट्रेन हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस 4 घंटे 30 मिनट की देरी से रवाना होगी। तीसरी ट्रेन हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस 3 घंटे देरी रवाना होगी। इसके अलावा रेलवे ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जाताया है और सहयोग की अपेक्षा की है।
ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल में आने वाले दिनों में ट्रैफिक सह पावर ब्लाक को लेकर ट्रैक मशीन का काम होने वाली है जिसकी वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली एक ट्रेन रद्द की गई है और दो ट्रेनें देरी से रवाना होगी। जानकारी के मुताबिक 12, 14 और 17 जून को गाड़ी संख्या 08263/08264 टीटलागढ़-बिलासपुर-टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल संबलपुर-ब्रजराजनगर-संबलपुर के बीच रद्द रहेगी।
वहीं गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापटनम एक्सप्रेस 5 घंटे और 13 जून को इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस एक घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
ये भी पढ़ें: MP में बजरंगबली पर सियासत! किसी ने कहा हम हनुमान भक्त, तो कोई बोला हनुमान जी थे ‘आदिवासी’