इंडिया न्यूज़, Raipur News : लासपुर में तलाब में नहाने गए युवक की मौत मामला सामने आया है । परिवार वालो ने शव को अस्पताल ले जाने के लिए नगर पंचायत से मदद मांगी । नगर पंचायत ने कचरा गाड़ी को भेज दिया | 15 अगस्त की दोपहर गांव के तालाब में डूबकर युवक की मौत हो गई। पास के अस्पताल में ले जाने के लिए गाड़ी को देख कर परिजनों ने आपत्ति जताई और शव को एक किराये की गाड़ी से ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार, मल्हार के नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक तीन का रहने वाला किशन कैवर्त्य प्राइवेट का काम करता था। कल सुबह के दिन अपने दोस्तों के साथ किशन गांव के एक तालाब में नहाने के लिए गया था। मृतक युवक काफी देर तक पानी में तैरता रहा। अचानक किशन पानी में गायब हो गया। उसके दोस्तों ने उसे बहुत देर तक देखा परन्तु किशन नहीं मिला। मृतक युवक की चप्पल सामने आई तो सभी दोस्तों का ध्यान गया।
प्रदेश में भारी बारिश के कारण गांव के तालाब में पानी भरा हुआ था। जिसमे गांव के कुछ दोस्तों के साथ किशन भी नहाने गया हुआ था। तालाब में डूबने के कारण किशन की मौत हो गई। दोस्तों ने गांव में परिवार वालो को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से तालाब में किशन की तलास की गई। बारिश का पानी तलाब में भरने के कारण उसे ढूढ़ने में करीब दो घंटो का समय लग गया था।
गांव वालो ने काफी देर के बाद जब शव को तलाब से बहार निकाला तो परिजनों ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाने गाड़ी के लिए नगर पंचायत के अध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों को कहां। नगर पंचायत ने गाड़ी तो भेजी परंतु कचरा गाड़ी को शव के लिए भेजा गया। जिसे देख कर परिजनों ने आपत्ति जताई और शव को किराए की गाड़ी में ले जाया गया।
पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच कर मृतक के परिवार वालों से पूछताछ करने पर बताया कि किशन को मिर्गी की बीमारी होने के कारण उसकी मौत हुई है। तालाब में नहाते समय उसे मिर्गी का दौरा आया होगा जिसके कारण वो पानी में बेहोश हो गया। और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही।
यह भी पढ़ें : जांजगीर-चांपा में नशे की हालत में युवक ने लगाई फांसी, हुई मौत
यह भी पढ़ें : BSP के माइंस के ठेका मजदूर हड़ताल से उठे, माइंस प्रबंधन हरकत में आया होंगी मांगे पूरी