इंडिया न्यूज़, Raipur News : रायपुर के इंडोर स्टेडियम में मुक्केबाजी का आयोजन 17 अगस्त को होने जा रहा है। जिसमे भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह और घाना के बीच जबरदस्त मुकाबला होगा। इस मुकाबले के लिए रायपुर स्टेडियम में जोरोशोरों से तैयारियां चल रही है। सभी लोग 17 अगस्त की राह देख रहे है। भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह रायपुर में द जंगल रंबल बॉक्सिंग इवेंट कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार , भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कल बताया कि मेरा छत्तीसगढ़ से पुराना रिश्ता है। वो अक्सर यहाँ आते रहते है। उन्होंने बताया कि इस प्रदेश में 2009 से लेकर आज तक खेलो में भाग लेता आ रहा हूँ। राजधानी में होने वाले इस बॉक्सिंग खेल से खिलड़ियों को बहुत कुछ सिखने को मिलेगा । कोई भी खिलड़ी किसी से कम नहीं है। बस हमें अपने आप को तोडा सा निखारने की आवश्यकता होती है। विजेंदर सिंह इस खेल को भारत के कोने कोने में पहुंचना चाहते है।
भारतीय खिलाड़ी विजेंदर ने बताया कि पिछले एक साल से मैनचेस्टर में ट्रेनिंग कर रहे है। अब रायपुर में बॉक्सिंग की तैयारी करेंगे। जिसके लिए विजेंदर अपना वजन को नियंत्रित कर रहे है। जिसके बाद 16 अगस्त को रायपुर में होने वाले मुक्केबाज खेल में एक दिन पहले पहुँच रहे है। क्योंकि एक दिन पहले सभी खिलड़ियों का वजन देखा जायेगा। विजेंदर ने कहा कि उनका मुकाबला घाना के एलियासु के साथ है। जो पिछले 8 मुकाबले में जीतते आ रहे है। परंतु अबकी बार में तैयार हूँ। उनके इस रिकॉर्ड में ही तोड़ दूंगा।
विजेंदर सिंह ने इस कार्यक्रम को शुरू करने के लिए उनको बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कहां कि सीएम भूपेश बघेल बहुत की सकारात्मक सोच के मनुष्य है। यदि आप किसी भी खेल के लिए cm को पत्र लिखते है तो आपको मंजूरी अवश्य मिलेगी। मुख्यमंत्री किसी भी कार्य के लिए मना नहीं करते। छत्तीसगढ़ के लोगों को इस खेल से परिचित कराने का एक शानदार अवसर है। इस अवसर पर हमारी नई पढ़ी अच्छी शिक्षा मिलेगी और इस खेल को आगे तक ले जायेंगे।
यह भी पढ़ें : 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर आईपीएस समेत 10 पुलिस ऑफिसर होंगे सम्मानित
यह भी पढ़ें : BSP के माइंस के ठेका मजदूर हड़ताल से उठे, माइंस प्रबंधन हरकत में आया होंगी मांगे पूरी