इंडिया न्यूज़, Raipur News : रायपुर में एक बाइक चालक को हेलमेट न लगाना भारी पड़ गया। बाइक से गिरने पर युवक कि आँख और नाक में लेमन ग्रास की टहनियों घुस गई थी। पास के हॉस्पिटल से इलाज भी करवाया जिससे को फयदा नहीं हुआ। हादसे के पांच महीने के बाद डॉक्टर ने नाक का ऑपरेशन किया और टहनियों को बाहर निकला गया। युवक पूरी तरह से फिट है।
जानकारी के अनुसार, युवक किसी काम से बाइक लेकर बाहर गया हुआ था। चालक बिना हेलमेट के ही बाइक चला रहा था। बाइक का संतुलन बिगड़ने से युवक बाइक से निचे गिर गया और सामने बड़ी लेमन ग्रास की टहनियां युवक कि आंख में घुस गई। इलाज करने वाले के लिए डॉ. राकेश गुप्ता के पास गया। घायल युवक का करीब पांच महीने बाद ऑपरेशन किया गया।
घायल युवक का इलाज किया गया। और प्राथमिक उपचार करने के दौरान डॉक्टरों ने आँख में घुसी सूखी टहनियों को बाहर निकला। ऑपरेशन के बाद युवक के कटे हिस्से को सिला गया। घायल युवक की आंख को चेक किया गया। जिसमे सूजन और गंदा खून इकट्ठा था। जिसको दूरबीन के द्वारा देखा गया । इसका केवल ऑपरेशन ही इलाज था।
डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि घायल युवक की आंख की जांच की गई। जिसमे टहनियां फांसी हुए थी। युवक की नाक का दूरबीन ऑपरेशन करते हुए लेमन ग्रास की सूखी टहनियां को निकाला गया। युवक की दाहिनी आंख में टहनियां निचले तल और मुख्य साइनस से दिमाग तक पहुंच जाती। युवक का ऑपरेशन करीब डेढ़ घंटे तक चला। जिसमे राजू वर्मा, सावित्री साहू और जितेंद्र साहू, डॉ. श्रद्धा अग्रवाल की सहयता से ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के 24 घंटे में अस्पताल से छुट्टी दे दी। युवक पूरी तरह से स्वस्थ है।
जानकारी के मुताबिक,डॉ. राकेश गुप्ता ने युवक की आंख को दूरबीन की मदद से देखा जिसमे आंख के नीचे घाव से मवाद बना हुआ था। युवक से पूरी जानकारी लेने के बाद डॉक्टरों ने युवक की आंख का सीटी स्कैन की सलाह दी गई। जिसमे युवक की दाहिनी आंख में गहरा घाव हो रहा था। डूबीं में नाक के हिसे में भी कुछ टुकड़े दिखाई दिए।