इंडिया न्यूज़, Raipur News : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में दो बाइक सवार चालकों की आपस में टक्कर से 4 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। हादसा इतना भयानक था। बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। एक बाइक पर महिला और युवक बैठे थे। मृतक युवक कल अपनी बहन से राखी बंधवाने के लिए गया था। जिसकी टक्कर लगने से मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पास के अस्पताल भर्ती करवाया गया। मामला जिले के धनौरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, हादसा दोपहर के समय का है। जिसमे कल रक्षाबंधन के अवसर पर एक भाई अपनी बहन के घर राखी बंधवाने गया था। जिसकी हादसे के दौरान मौत हो गई। दूसरी और एक बाइक के ऊपर एक महिला और एक युवक सवार थे। जोकि फरसगांव के मोदे गांव से केशकाल के इरागांव की और रवाना हो रहे थे। इस बीच विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने बहन के पास जा रहे युवक को टक्कर मार दी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के दौरान मौजूद लोगो ने धनोरा पुलिस को सूचना दी । पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जिसमे एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल युवक को कोंडागांव जिला अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है। घायलों के नाम की अभी तक सूचना नहीं मिली है ।
कोंडागांव जिले में एक और हादसा उसी समय हुआ , कार को ट्रक चालक ने मारी टक्कर
कोंडागांव जिले में एक ही ब्लॉक में दो हादसे अलग अलग स्थानों पर हुए है। कार चालक को एक ट्रक चालक ने टक्कर मारने की सूचना मिली है। जिसमे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। कर में दो युवक सवार थे। जिसमे एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस को सूचना मिली। मौके पर अस्पताल भर्ती करवाया गया। ट्रक चालक मौके से भाग गया। पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है ।
यह भी पढ़ें : प्रेम जाल में फसाकर युवती के साथ किया दुष्कर्म, दूसरी लड़की से की शादी
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में कोरोना से 4 की मौत, एक्टिव केस 3371, रायपुर में सबसे ज्यादा केस