India News (इंडिया न्यूज़), Raipur News , रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस साल बारिश देर से होगी। लेकिन उम्मीद है कि आने वाले समय में अच्छी बारिश होगी और फसल भी भरपूर होगी। बारिश में देरी से किसानों का चिंतित होना स्वाभाविक है। लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार हर कदम पर किसानों के साथ खड़ी है।
आगे सीएम ने कहा कि मैनें अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हर तरह की तैयारी रखें। किसानों को खेती करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
बता दें कि मुख्यमंत्री आज अपने निवास कार्यालय में गोधन न्याय योजना के हितग्रहियों को राशि अंतरण कार्यक्रम को संबोंधित कर रहे थे। इस दौरान बघेल ने कार्यक्रम में योजना के हितग्राहियों के खाते में 12 करोड़ 72 लाख रूपए का भुगतान किया। उन्होंने 1 जून से 15 जून तक गौठानों में पशुपालकों, ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय किए गए 2.40 लाख क्विंटल गोबर के एवज में 4 करोड़ 79 लाख रूपए का ऑनलाईन अंतरण किया। इसी तरह गौठान समितियों को 4.67 करोड़ रूपए और महिला समूहों को 3.26 करोड़ रूपए की लाभांश राशि का भुगतान किया गया।
सीएम बघेल ने कहा कि आज प्रदेश में जैविक खेती की ओर धीरे-धीरे किसानों का रूझान बढ़ने लगा है। इसमें गोधन न्याय योजना का भी योगदान है। योजना के तहत खरीदे गए गोबर से गौठानों में महिला समूहों ने 35 लाख 6 हजार क्विंटल से अधिक वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन किया है। जिसमें से लगभग 16 लाख 56 हजार क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग किसान अपनी खेत में कर चुके हैं साथ ही साथ राज्य के 7300 गौठानों में 6 लाख 34 हजार क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट तैयार है. किसानों को वर्मी कम्पोस्ट की आपूर्ति निरंतर होती रहेगी
ये भी पढ़े: Adipurush Controversy: सीएम बघेल की सरकार से मांग, कहा- पूरे देश में बैन हो फिल्म आदिपुरुष