इंडिया न्यूज़,Raipur News : भारत में आजादी की 75 वें स्वतंत्रता दिवस की जोरो शोरो से तैयारियां की जा रहे है। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में भी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां बड़े स्तर पर की जा रही है। इस इलाके में दिल्ली के लाल किले जैसा ही एक प्रतिकृति तैयार की जा रही है। जहां पर ध्वजारोहण किया जाएगा। जिसको तैयार करने के लिए जोरो से कार्य किये जा रहे है।
जांजगीर के सरकारी स्कूल के मैदान के गेट के पास लाल किले की तर्ज पर तैयार किया जा रही है । जिस के ऊपर 15 अगस्त को 75वें स्वतंत्रता दिवस के दिन मुख्य अतिथि यहां पर ध्वजारोहण हो सके। जिसके लिए कलेक्टर ने इस तर्ज को बनाने के लिए 45 लाख रुपए की राशि जारी की थी। इस लाल किले को बनने से पहले कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने जिला मुख्यालय के बीटीआई चौक से लेकर कचहरी चौक तक इसकी जांच की गई।
आजादी के इस पर्व को धूम धाम से मनाने के लिए जिला कलेक्टर ने नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए है। जिसमे किले के पास किसी भी प्रकार की कोई परेशान न हो इस लिए पास की सड़को को भी चौड़ा किया गया है। कलेक्टर ने मुख्या स्कूल का भी दोरा किया । स्कूल के मैदान के प्रवेश के सामने दिल्ली के लाल किला की तर्ज पर बनाने के निर्देश नगर पालिका सीएमओ को निर्देश दिए थे। नगर पालिका ने इस प्रस्ताव को मंजूर के लिए भेजा।
जिसकी मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरू किया गया। लाल किले की तर्ज बनके तैयार हो गई है जिसमे कुछ एक काम बाकी रहता है। जो की स्वतंत्रता दिवस से पहले पूरा हो जायेगा।