India News (इंडिया न्यूज़), Raipur News: रायपुर रेलवे के लोको पायलट और सहायक पायलट आज शुक्रवार 27 अक्टूबर को बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे। लोके पायलट भूख हड़ताल पर रहेंगे। वे ड्यूटी अवधि को लेकर लागू CMS सिस्टम के साथ ड्यूटी टाइम में एक घंटे की कटौती का विरोध किया जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन में तकरीबन 3 हजार लोको पायलट शामिल होंगे।
बता दें कि लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर के पास ये कर्मचारी गेट मीटिंग और भूख हड़ताल करेंगे। वैसे बता दें कि सिंगपुर में कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद से रेलवे बोर्ड ने ड्यूटी अवर्स की गणना के लेकर एक नया सिस्टम लागू किया गया है, जो लोको पायलट के अनुकूल नहीं खिलाफ माना जा रहा है।
साथ ही बता दें कि लोको पायलट का कहना है कि ड्यूटी पर घर से निकले हैं तो मिड सेक्शन में ड्यूटी ऑफ कैसे माना जाएगा। जब तक कि किसी मुख्यालय तक न पहुंचे। रेलवे बोर्ड, मानवाधिकार कानून से बचने CMS लागू किया गया है, ड्यूटी आफ की पंचिंग के बाद जिम्मेदारी से बचा जाए और 15-16 घंटे काम करवाया जा सके।
Also Read: Health Tips: खाली पेट इन मसालों का सेवन करना शरीर के लिए हो सकता है घातक, जानें कैसे