इंडिया न्यूज़, Raipur : (Due to Heavy Rains in the Mountains, Durgadhara Waterfalls flow Intensified) गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बहने वाले दुर्गधारा झरने में अचानक पानी बढ़ने से बाढ़ जैसे हालत बने हुए है। झरने किनारे घूमने आये पर्यटकों ने अपनी जान बचाकर मौके पर भागे। पर्यटकों ने बताया की सभी लोग झरने के पानी में नहा रहे थे। कुछ ही देर के अंदर (Due to Heavy Rains in the Mountains) पानी का बहाव तेज हो गया। अपनी जान बचाकर सभी लोग पानी से बाहर निकले। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ो में लगातर कई दिनों से बारिश हो रहा है। जिस कारण झरने का बहाव तेज हो गया।
जानकारी के अनुसार इस इलाके में बहने वाला ये सुन्दर झरना इस मौसम में सभी को अपनी और आकर्षित करता है। इसीलिए दूर दूर से लोग यहाँ पर इसे देखने के लिए आते है। पहाड़ो में हो रही तेज बारिश के कारण इस झरने का बहाव तेज हो गया है। भारी बारिश के कारण अमरावती, सोन, अरपा और मलनिया नदियों का जल स्तर बढ़ने लगा है।
इस आपदा के बाद सभी पर्यटकों को प्रशासन ने झरने के पास जाने के लिए मना किया है। पहड़ो में जाने वाले लगो को चेतावनी दी गई है कि अकेले इस रस्ते पर न जाये। ऐसा करने पर पर्यटक की जान भी जा सकती है। झाने में पकनी आने के कारण सड़को के ऊपर मालवा जम गया है जिसे प्रशासन राहत पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
आमाडोब रिसॉर्ट के पास मंगलवार को भरी अब्रीश के कारण हलात खराब होते चले गए। बारिश के कारण पानी का स्तर तो बड़ा ही उसके साथ बहरी मात्रा में झरने से मालवा निकलने लगा। इस सेलाव का पानी सड़को तक पहुँच गया इसका बहाव तेज था की सड़क को पर करना भी जानलेवा हो सकता था। प्रशासन ने इस रस्ते को बंद करने का आदेश दिए है।
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़े किसान भी बने 6000 रुपए के लिए गरीब किसान
यह भी पढ़े : भूपेश सरकार का बड़ा फैसला प्रदेश के किसानों को बिना ब्याज मिलेगा 3 लाख का लोन
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के किसानो को नया तोहफा, खेतो में लेहरायेंगे जापानी चावल