इंडिया न्यूज़, Raipur : (Delay in Underground Cabling work) छत्तीसगढ़ की सड़को के किनारे लटकी बड़ी बिजली की तारो को अंडरग्राउंड करने की योजना को जल्द होगी शुरू किया जायेगा। इस योजना के लिए प्रदेश सरकार ने करीब 31 करोड़ रुपए की धन राशि मिलने का इंतजा किया जा रहा है। रायपुर रीजन सिटी ने इस कार्य का जिनमे दिया है। इस कार्य को जल्द करवाने के लिए फाइल बिजली कंपनी के चेयरमैन को भेजा गया है। कंपनी से मंजूरी मिलते ही, अंडरग्राउंड केबलिंग का काम शुरू किया जायेगा।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश सरकार ने इस कार्य के लिए कोतवाली से बिजली आफिस चौक,जयस्तंभ चौक से कोतवाली,बूढ़ापारा होते हुए बूढ़ेश्वर चौक, महिला थाने से निगम मुख्यालय के सामने होते हुए बिजली आफिस चौक, अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए बिजली कंपनी को कार्य दिया गया है। जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके लिए स्मार्ट सिटी से कंपनी को इस कार्य के लिए धन राशि भी दी गई है। प्रदेश के इलाकों में काम लगवाने के लिए बिजली चेयरमैन के दफ्तर में फाइल को भेजा गया है।
इस कार्य को करने के लिए आराम आराम से तारो को हटाया जायेगा। इस योजना की मंजूरी मिलते ही स्मार्ट सिटी सभी इलाकों में काम करना शुरू कर देगी। इस योजना का सबसे ज्यादा कार्य ABD इलाके में किया जायेगा। यह एरिया शहर के 16 वार्डों में कवर होता है। इस इलाके में 24 घंटे वाटर सप्लाई दी जा रही है। इस पूरे क्षेत्र में बिजली की तारों को अंडरग्राउंड किया जाता है। इस इलाके का काम पूरा होने के बाद अन्य सड़को के किनारे अंडरग्राउंड केबलिंग की जाएगी।
अंडरग्राउंड केबलिंग करने के अनेको लाभ निलते है। इस कार्य को करने के बाद सड़क किनारे बिजली की तारे गिरने का खतरा कम होगा।इस का सबसे ज्यादा फायदा शहरी इलाको को होगा। क्योकि इन के आस पास बिजली की तारो के जाल बने होते है। जिसे अनेको समय का सामना करना पड़ सकता है। तारो के ऐसे लटका रहने से सड़को की सुंदरता खराब होती है।
यह भी पढ़े : प्रदेश के 108 ब्लॉक में कीमती खनिज मिलने का अनुमान, 3 जिलों में सोना और लिथियम
यह भी पढ़े : रायपुर में आयोजित होगी आरएसएस की समन्वय बैठक : विभिन्न मुद्दों को लेकर होगी चर्चा
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के किसानो को नया तोहफा, खेतो में लेहरायेंगे जापानी चावल