India News (इंडिया न्यूज़), Raipur Crime :राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र से 10 लाख रुपये की चोरी की वारदात सामने आ रही है। रायपुर के जलविहार कालोनी स्थित मिरानी प्रापर्टी डीलर के दफ्तर से 10 लाख रुपये चोरों ने उड़ा दिए। इस वारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक ये चारों चोर चोरी करने के बाद अलग अलग रास्ते से भागे थे। पुलिस ने इन सभी को नागपुर और मध्यप्रदेश के होशंगाबांद से गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि पुलिस के मुताबिक इस चोरी के पीछे इन चारों चोरों के अलावा कोई अन्य इंसान मास्टरमाइंड है। उसी ने इन चारों को चोरी करने की सुपारी दी थी। उस मास्टरमाइंड को बहुत अच्छे से पता था की प्रॉपर्टी डीलर के आफिस में लाखों रुपये आलमारी में ही रहते हैं। पुलिस इस पूरे मामले का राजफाश आज, शनिवार को कर सकती है।
प्रापर्टी डीलर के दफ्तर में 11 जून की रात को चोरी की गई थी। चोरों ने गैस कटर से आलमारी काटकर उसमें रखे 10 लाख रुपये चुरा लिए। चोरों ने आफिस के बाथरूम के रोशनदान में लगे कांच को तोड़ा और फिर दफ्तर में घुसे।
नजदीकी पुलिस थाने में दुबे कालोनी, पंडरी निवासी देवेंद्र वर्मा ने इस चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। ये व्यक्ति प्रापर्टी डीलर तुषार मिरानी के जमीन की खरीदी-बिक्री ग्रुप के कर्मचारी हैं।
घटनास्थल से पुलिस को सीसीटीवी का फुटेज मिला जिसमे दो आरोपी दिख रहे हैं। एक अपने हाथ में गैस कटर मशीन और दूसरे ने एक थैली में रकम लिए हुए पीछे के रास्ते पैदल-पैदल जा रहे थे।
प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में कुल 18 कैमरे लगे हुए हैं लेकिन ये कैमरे रिकॉर्ड नहीं करते थे बस लाइव दिखाते थे।