होम / रायपुर की सड़को पर भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न, युवाओ की भीड़ देख बुलानी पड़ी फ़ोर्स  

रायपुर की सड़को पर भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न, युवाओ की भीड़ देख बुलानी पड़ी फ़ोर्स  

• LAST UPDATED : August 29, 2022

इंडिया न्यूज़, Raipur : (Celebration of Victory of Indian Cricket team on the Streets of Raipur) 

रायपुर की सड़को पर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की जीत का जश्न बड़े धूम धाम से मनाया गया। रविवार को खेले गए भारत-पाकिस्तान के बीच (Indian Cricket Team) क्रिकेट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान  की टीम पर हराकर जीत हासिल की है। इस जीत का जश्न प्रदेश की सड़को पर देखा गया है। इस मौके पर भारी  संख्या में युवा सड़को पर उतरे और जश्न भरा माहौल बना हुआ था। युवाओ की भीड़ इतनी बड़ी गई। जिसके लिए भारी पुलिस बल बुला गया। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है।

रायपुर की सड़को पर जीत का जश्न

जानकारी के अनुसार, भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच में भारत की टीम (Indian Cricket Team) की शानदार जीत को लेकर युवाओ में जोश देखा गया। युवाओ ने रायपुर की सड़को के चौराहे के ऊपर खड़े होकर तिरंगा फहराते युवक भारत माता की जय जयकार करने लगे। प्रदेश भर में इस जीत का जश्न मनाया गया। पास के लोगो ने युवको की बढ़ती भीड़ के कारण पुलिस थाने से भारी पुलिस बल को बुलाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर भीड़ को नियंत्रित किया। रायपुर की जयस्तंभ चौक पर अलग अलग इलाको से युवा बाइक पर स्वर होकर पहुँच रहे थे। भारत माता जय के नारे गूंज रहे थे।

3 साल बाद देखने को प्रदेश में जश्न

प्रदेश में इस प्रकार का जश्न लगभग 3 साल बाद देखने को मिला  है। पहले हुए वर्ल्ड कप (World Cup) में 16 जून 2019 में भारत की टीम को जीत मिली उस समय ये जश्न मनाया गया यह। जिसके बाद अब जाकर शहर की सड़को पर भारतीय टीम की जीत का जश्न मनाया गया।

मॉल में स्क्रीन बंद होने के कारण हुआ बवाल

इस मौके पर प्रदेश के विभिन्न इलाको में जश्न का माहौल बना हुआ था। रायपुर के वीआईपी रोड स्थित कई रेस्टोरेंट्स में इस मैच को देखने के लिए बड़ी बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई थी। रायपुर शहर के 36 मॉल में आईनॉक्स के मल्टीप्लेक्स में बड़ी स्क्रीन पर मैच दिखाया जा रहा था। इस मैच स्क्रीन पर मैच को देखने के लिए युवाओ की भीड़ इक्क्ठा होने लगी।

फर्स्ट इनिंग पूरी होने के बाद जब सेकंड इनिंग की शुरुआत हुई और इंडियन टीम बैटिंग करने मैदान में उतरी तो अचानक आईनॉक्स की स्क्रीन नंबर 2 में दिक्कत आ गई। जिसके कारण युवाओ ने हंगामा शुरू कर दिया। सभी लोगो ने प्रदर्शन करना शुरू के दिया। और अपने पैसे मांगने लगे। युवकों की हूटिंग के बाद मॉल प्रबंधन ने लोगों के पैसे वापस देने का निर्णय लिया जिसके बाद मामला शांत हुआ।

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दी बधाई

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्विटर कर इंडियन टीम को बधाई दी।  इस ट्वीट में जय हो, लिख कर हौसला अफजाई की हार्दिक बधाई दी। इसी अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने भी ट्विटर कर खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने लिखा वंडरफुल गेम ऑफ क्रिकेट, टीम इंडिया को बधाई एक ब्रिलियंट जीत पाकिस्तान के खिलाफ। इसी मौके पर प्रदेश के कई विधायकों ने भी ट्वीट इंडिया को बधाई दी।

यह भी पढ़े  : रायपुर के कर्मचारी हड़ताल पर, शाम 5 बजे निकालेंगे मशाल यात्रा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube.

SHARE

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox