इंडिया न्यूज़, Raipur : (BJP National President will be Welcomed in Raipur today)
रायपुर में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया जायेगा। बीजेपी नेता आज सुबह 10:30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर प्रस्थान करेंगे। वह से उनके काफिले को बाइक यात्रा से लाया जायेगा। बीजेपी नेता विभिन्न चौंक से रोड शो करते हुए निकलेंगे। बीजेपी नेता इस सभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 1 से 2 बजे के नड्डा साइंस कॉलेज मैदान में बूथ अध्यक्ष, मंडल ,जिला व प्रदेश पदाधिकारियों में शामिल होंगे।
इस रैली को संबोधित करने के बाद BJP नेता जगत प्रसाद नड्डा, भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचकर एक विशेष बैठक का आयोजन करेंगे। इस बैठक का सभी कार्य बृजमोहन अग्रवाल को सौंपा गया है। अग्रवाल रात तक इस कार्य पर कमान संभाले हुए है। रात को ही पुरे शहर में फूलों से सजाया गया है जिस वाहन में नड्डा जी बैठेंगे इसकी जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में बीजेपी नेता के लोग पुरे जोश के साथ उनका स्वागत करने में लगे हुए है। अग्रवाल ने बताया कि इस भी रस्ते से ये काफिला जायेगा उस रस्ते को फूलो के साथ सजाया गया है। जिसके लिए 1 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता बाइक पर उनका स्वागत करेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शामिल होंगे। बीजेपी नेता के स्वागत के लिए, शहर की गलियों को सजाया गया है और निगरानी रखी जा रही है। ताकि कसी भी प्रकार कि कोई समस्या का सामना न करना पड़े।
बीजेपी नेता का सबसे पहला काफिला माना एयरपोर्ट पर अभनपुर विधानसभा और माना मंडल के कार्यकर्ता के पास पहुंच गए। जहा पर नड्डा का स्वागत किया जायेगा। इस कार्यक्रम के बाद दीनदयाल उपाध्याय चौक पर स्वागत किया जायेगा। अंडर ब्रिज से नड्डा के ऊपर पुष्प वर्षा की जाएगी। प्रदेश के हर शहर और चौंक से गुजंरे पर उनके लिए विशेष कार्य किये गए है।
अंबेडकर चौक (कलेक्टर चौक) पर महिला मोर्चा रायपुर के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे,स्वर्ण जयंती तिराहा (गांधी उद्यान) में भाठापार और साक्षरता चौक (राजभवन तिराहा) पर बलौदाबाजार विधानसभा के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। मेकाहारा चौक (मरही माता मंदिर टर्निंग) पर रायपुर पश्चिम विधानसभा तो एकात्म परिसर (रजबंधा मैदान) पर मोर्चा और प्रकोष्ठ के लोग अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करेंगे। शास्त्री चौक (डीकेएस के सामने) रायपुर दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ता तो चावला पट्रोल पंप के पास (कचहरी चौक) पर अधिवक्ता और डॉक्टर स्वागत करेंगे।
यह भी पढ़े : प्रेमी ने प्रेमिका के भाई को उतारा मौत के घाट, मिलने से मना करता था भाई
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हाथियों का आतंक, वन विभाग की मुश्किलें बढ़ी
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के किसानो को नया तोहफा, खेतो में लेहरायेंगे जापानी चावल