India News CG (इंडिया न्यूज़),Raipur: अलग अलग 6 फर्मो के द्वारा 71.38 करोड़ का ITC लाभ लेने वाला, आरोपी सर्वेश कुमार पांडेय को GST टीम ने पकड़ा। GST अधिकारियों ने CGST अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।
जानकारी के अनुसार GST टीम ने 13 फ़र्ज़ी फर्मो के नेटवर्क के मामले सामने लाए है। उसमे आरोपी हेमंत कसेरा को गिरफ्तार किया गया था, उससे मिले खबर के तहत ही ये कारवाई हुई। CGST के मोहम्मद अबू सामा ने बताया की आरोपी हेमंत कसेरा द्वारा चलाये जाने फर्मों के द्वारा बड़ी मात्रा में रायपुर के त्रिवेणी मेटालिकइंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और त्रिवेणी एंटरप्राइजेस को दी गई थी। जांच के दौरान CGST टीम को पता चला कि इन दो फर्मों के साथ ही चार अन्य फर्मों को भी आरोपित सर्वेश कुमार पांडेय द्वारा संभाला और चलाया जाता था।
ALSO READ:शादीशुदा आदमी को हुआ दूसरी महिला से प्यार, पत्नी ने भी दिया साथ
CGST अधिकारियों की टीम द्वारा जांच में पता चला कि आरोपित ने 71.38 करोड़ का फर्जी ITC लिया है, आरोपित ने GST से बचने के इरादे से इसे लिया था। CGST आयुक्त ने बताया कि अब गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्या 17 हो गई है।
ALSO READ: शादी से पहले ये काम करना चाहती हैं हसीना