इंडिया न्यूज़,Raipur : ( 3 People Including Teacher Drowned in Kharoon River )
रायपुर में आज दोपहर तीन लोगो का नदी में डूबने का मामला सामने आया है। खारुन नदी में एक ही परिवार के तीन लोगो की डूबने, परिजनों की नदी में तलाश की जा रही है। नदी के एनीकट के ऊपर से जा रहे थे फेर फिसलने से तीनों नदी में जा गिरे। पुलिस को सूचना मिलते ही गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया। तलाश जारी है ।
जानकारी के मुताबिक, आज सोमवार की दोपहर को धरसींवा इलाके के निवासी लखनलाल बंजारे अपने परिवार के साथ जरुरी काम के लिए बाहर गए थे। उनके साथ हरजीत भारती, शेखर बंजारे साथ में थे, जो की मुर्रा गांव में खारुन नदी पर बने एनीकट से गुजर रहे थे। बताया जा रहा है कि लखनलाल एक टीचर हैं। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि भारी बारिश के कारण इस नदी का जलस्तर अधिक है। इसलिए एनीकट के ऊपर से पानी पानी बह रहा था। पानी के कारण एनीकट के ऊपर फिसलन बनी हुई है। जिसके कारण तीनो का पैर फिसला गया और पानी में जा गिरे।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया,मौके पर पहुँच कर मामले की जांच की गई। पुलिस ने इस मामले की सूचना प्रशासन को भी की है इसके बाद गोताखोर को परिवार वालो को खोजने के लिए बुलाया गया। गोताखोर तीनो को नदी में तलाश कर रहे है।
वहीं घटना के बाद क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव ने बताया कि नदी के ऊपर बने एनीकट के 14 गेट है और सभी को बंद किया हुआ है। इस घटना में प्रशासन का भी हाथ है।यदि इन जाम किये हुए गेट को खोला होता तो आज ये हादसा नहीं होता। कई बार इसकी शिकायत की गई परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुये है। यदि इस एनीकट के चार गेट भी खुले होते तो ये हादसा नहीं होता। लगातार इतने हादसों के बाद भी प्रशासन चुप है।
उन्होंने बताया कि इसी रास्ते से सभी लोग आना-जान करते हैं। ये रास्ता रायपुर से बेमेतरा जिले को जोड़ता है। गांव के लोग इस रास्ते का इस्तेमाल मुर्रा से ढाबा गांव आने जाने के लिए करते है। नदी में पानी का स्तर अधिक होने के कारण पानी एनीकट में ऊपर से पानी बह रहा है।जिसके बाद भी लोग इसे आना जाना कर रहे है। इसके बावजूद भी यहाँ किसी प्रकार का कोई नोटिस नहीं है और न कोई रोकने वाला।
यह भी पढ़े : रायपुर में आयोजित होगी आरएसएस की समन्वय बैठक : विभिन्न मुद्दों को लेकर होगी चर्चा
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के किसानो को नया तोहफा, खेतो में लेहरायेंगे जापानी चावल