भिलाई: भिलाई इस्पात संयंत्र में पुरैना गेट से आने वाले कर्मचारियों और आसपास के विभाग के कर्मचारियों ने सड़क पर पानी भर जाने की शिकायत विभाग से करने के बाद अब यूनियन के समक्ष भी मुद्दा उठाया है। पुरैना गेट आने जाने वाले कर्मचारियों को इसी पानी में डूबी सड़क पर से गुजरना पड़ता है।
हल्की बारिश होने पर भी यह सड़क पर भारी मात्रा में पानी भर जाता है। कर्मियों ने सड़क न सुधरने पर हड़ताल तक की धमकी दे दी है। सड़क सुरक्षा सीट बेल्ट और हेलमेट तक सीमितः भिलाई इस्पात संयंत्र में सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा के लिए हमेशा जागरूक करता रहता है। जिसके अंतर्गत ये कर्मचारी और अधिकारी कार के सीट बेल्ट्स और दो पहिया वाहन को हेलमेट लगाने के लिए निर्देशित करते हैं इन सड़कों का उपयोग करने वाले कर्मचारी अब सेफ्टी इंजीनियरिंग विभाग की सुरक्षा के लिए गंभीरता न दिखाने पर सवाल करने लगे हैं।
भिलाई इस्पात संयंत्र में खराब सड़कें होने के कारण सड़क दुर्घटना के मामले अक्सर सामने आए हैं। इसी वजह से कई बार श्रमिक संगठनों और कर्मचारियों ने रास्ता रोक प्रदर्शन किया है। बीएसपी के व्यस्ततम संयंत्र भवन चौक पर सड़क में फिर गड्ढे हो रहे हैं। इससे पहले भी पानी का लीकेज होने की वजह से वहां सड़क पर गड्ढे हो गए थे। जिसे बाद में ठिक कर दिया गया लेकिन गड्ढों को का डामरीकरण करने की जगह उसमें ईंट और पत्थर भर दिए गए थे। अब बारिश में ये गड्ढे फिर एक बार उभर चुके हैं। संयंत्र ब्लास्ट फर्नेस कोक ओवन आदि जाने वाले वाहनों को ब्रिज से उतरते के साथ ही चौक पर इन गड्ढों से गुजरना पड़ता है।
यह लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण सड़क है। जिससे सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी आना-जाना करते हैं। पिछली बारिश के समय यह सड़क मिट्टी और कीचड़ से भरी हुई थी। बारिश समाप्त होने के बाद धूल उड़ने की वजह से कर्मचारियों को परेशानी झेलनी पड़ी। यह सड़क अब भी एमआरडी के पास खराब है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में रायपुर की शांभवी ने 99 प्रतिशत अंक लाकर 12वीं में किया टॉप