इंडिया न्यूज़, Raipur News: रेलवे ने चाॅकलेट, ड्रायफ्रूट्स, कपड़े जैसी चीजों को पार्सल से लेजाना बंद कर दिया है । इसका कारण चूहे रहे है , जानकारी के मुताबिक इस प्रकार के सरे सामान को चूहे कुतरकर खराब कर देते है। जिसके चलते अब रेलवे ने इस तरह के किसी भी सामान को पार्सल के द्वारा भेजने पर रोक लगाई है। क्योंकि चूहों की वजह से व्यापारियों का लाखों का सामान खराब हुआ है। इसी के चलते रेलवे ने चूहा ऑपरेशन भी चलाया ताकि चूहों को नियंत्रित किया जा सके। हालांकि अभी तक चूहे नियंत्रण से बाहर ही है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश की राजधानी रायपुर से लगभग 18 ट्रेनों से पार्सल के जरिये, देश के अलग-अलग हिस्सों में सामान भेजा जाता है। इसमें मुख्यतः खाने योग्य वस्तुओं जैसे चॉकलेट, ड्राई फ्रूट्स, नमकीन, चिप्स आदि को पार्सल किया जाता है। जैसे की अब राखी का त्यौहार आ गया है तो इसमें भी लोग काफी खाने की चीजों का आदान-प्रदान करते है। लेकिन अबकी बार व्यपारी रेलवे का प्रयोग न करके अन्य संसाधनों का प्रयोग करके सड़क मध्य से सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक लेजाया जाएगा। जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन से हर रोज 100 से भी ज्यादा रेलगाड़ियों की आवा-जाही रहती है।
रेलवे पार्सल ऑफिस के अनुसार अब रेलवे में कई व्यपारियों ने खाने के सामान के पार्सल में कमी दर्ज की गई है। चक्रधरपुर और विशाखापट्टनम में दो स्थानों पर पहले 800 कार्टून भेजे जाते थे जो अब घटकर 200 ही रह गए है। इसकी मुख्या वजह वहां पड़े हुए सामान को चूहों दुवारा खराब करना है।
इसका दूसरा कारण लोग खाने की चीजों को ऐसे ही पटरी पर या फिर इधर-उधर फेंक जाते है जिसके चलते चूहों को खाने के लिए सामान मिल जाता है, इसलिए चूहों ने वहां अपना अड्डा बना रखा है। चूहों को पकड़ने के लिए अभियान में हमेशा 50 से भी ज्यादा चूहे पकडे जाते है लेकिन इसके बावजूद भी चूहों का आतंक कम नहीं हो रहा। पार्सल और गार्डन में ही सबसे ज्यादा चूहे मिलते है।
यह भी पढ़ें : प्रदेश में एक महीने में आए 32 स्वाइन फ्लू के मरीज, दो नए केस की हुई पुष्टि