इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: (Railway Exam) रेलवे बोर्ड ने ग्रुप-डी की परीक्षा से करीब 10 दिन पहले ही अभ्यर्थियों के एग्जाम सेंटर के बारे में जानकारी दी है। जिसके चलते परीक्षर्थियों की मुश्किलें बढ़ गई है। क्योंकि इतनी जल्दी न तो ट्रेन की टिकट बुक हो पा रही है। इसका एक कारण यह भी है कि इन दिनों में बहुत ट्रेन रद्द हुई है। बता दें कि प्रदेश में 1 लाख से भी ज्यादा पदों के लिए भर्ती होनी है। (Center of 25000 candidates Ranchi-Hyderabad) केवल बिलासपुर के ही इलाके से करीब 25 हज़ार से भी ज्यादा छात्रों ने परीक्षा देने के लिए जाना है।
(increased difficulties of the students) बिलासपुर इलाके के परीक्षार्थियों को परीक्षा स्थान तक पहुंचने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि इस इलाके के में काफी रेल को रद्द कर दिया गया है। जिसके चलते टिकट की बुकिंग नहीं हो पा रही। वही बसों की भी टिकते फुल हो चुकी है। छात्रों को अब परीक्षा स्थल पर पहुंचने की बात सताने लगी है। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के अधिकतर छात्रों के एग्जाम सेंटर तेलंगाना, झारखंड, हैदराबाद में बने है।
(Railway Exam) आरआरबी के आला अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में ग्रुप-डी की परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर करीब 500 किलोमीटर के अंदर ही बनाए गए है। लेकिन अचानक 10 दिन पहले छात्रों को एग्जाम सेंटर के बारे में जानकारी मिली है जिसके चलते सभी छात्रों में हड़कम मचा हुआ है। की परीक्षा स्थल तक कैसे पंहुचा जाए। जिन छात्रों के परिजन आर्थिक रूप से कमजोर है।
(increased difficulties of the students) वह रेल में टिकट करवाने के लिए इधर-उधर भटक रहे है। हालांकि अगर कोई छात्र ने रेलवे की टिकट करवानी है तो वह काफी दिन पहले से ही होती है। इतने कम समय में टिकट बुक नहीं होती। जिसके चलते यात्रा पर भी सवाल उठ रहे है। की छात्र कैसे परीक्षा केंद्र तक पहुंच पाएगें। जैसे की पहले भी बताया गया है की प्रदेश में करीब 1 लाख से भी ज्यादा छात्रों की परीक्षाऐं होनी है। जिसके एग्जाम सेंटर परीक्षा के बहुत ही नजदीक जारी किये गए है। जिसके चलते परीक्षत्रियों को यह चिंता सता रही है की परीक्षा केंद्र तक कैसे पंहुचा जाए।