India News CG ( इंडिया न्यूज ),Raigarh: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर स्थित एक गांव में बीती रात एक हाथी ने उत्पात मचाया। बरसात के मौसम में एकमात्र हाथी हासी ने दो ग्रामीणों के घर, एक किसान की धान की फसल और एक ग्रामीण की चारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है।
Also read:-Early Signs of Diabetes : पैरों की समस्याएं हो सकती हैं शुगर की चेतावनी, जानें कैसे करें बचाव
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 10 बजे रायगढ़ वन मंडल के अंतर्गत बंगुरसिया गांव में एक हाथी ने उत्पात मचाया और मनोहर पाव और द्वारिका निषाद के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं, अपने समूह से भटके इस हाथी ने गांव के ही एक अन्य ग्रामीण नोरत्म गुप्ता की धान की फसल को नुकसान पहुंचाया। इसके साथ ही एक ग्रामीण के चारदीवारी के गेट को क्षतिग्रस्त कर उसे गिरा दिया।
बंगुरसिया गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात एक हाथी गांव में आया और दो घरों को तोड़ दिया, केले के पौधों, आम के पेड़ों को नुकसान पहुंचाया और गांव के पास एक चावल मिल में घुसकर धान की बोरियों को भी नुकसान पहुंचाया।
वन विभाग के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात एक टस्कर हाथी ने बंगुरसिया गांव में घूमकर ग्रामीणों के घरों और फसलों को नुकसान पहुंचाया। मामले की जानकारी मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंची, लेकिन टस्कर हाथी झाड़ियों में छिप जाता और फिर कुछ देर बाद बाहर निकलकर फिर से नुकसान पहुंचाता रहा।
बताया जा रहा है कि सोमवार शाम करीब 5 बजे पालीघाट-हमीरपुर मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक विशालकाय हाथी अचानक सड़क पर आ गए, जिसके कारण इस सड़क पर घंटों वाहनों के पहिए थम गए। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने हाथियों की तस्वीरें और वीडियो अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिए जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
Also read:-CG Politics: लुढ़कते हुए नितिन गडकरी से मिलने आया ग्राम सरपंच, जानें क्या है मामला?