India News CG (इंडिया न्यूज), रविवार की सुबह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक यात्री बस की टक्कर से एक बाइक सवार एक व्यक्ति की इस दुर्घटना में मौत हो गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलीवैसे ही टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में लग गई।
रिपोर्ट के मुताबिक रायगढ़-जशपुर मुख्य सड़क पर सुबह के करीब 5 बजे गेरवानी गांव के पास एक बस ने काफी तेज और लापरवाही से बस चलाते हुए एक बाइक सवार व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही उस व्यक्ति की मौत हो गई। ऐसा कहा जा रहा है की बाइक को टक्कर मारने के बाद बस वाले ने बहुत दूर तक बाइक को घसीटते हुए ले गया। इस घटना के बाद बस के अंदर अफरा तफरी मच गई और दहशत का माहौल बन गया।
बाइक सवार युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने मुख्य सड़क में ही चक्काजाम शुरू कर दिया। फिर हुआ यूँ कि इसकी वजह से सड़क के दोनों ओर लंबी जाम लग गई। चक्काजाम की जानकारी सुनते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी, फिर प्रशासन की ओर से लोगो को इस मामले में उचित कार्रवाई करने का विश्वास दिलाया जिसके बाद ही लोगो ने 2 घंटे के बाद जाम को समाप्त किया।
ऐसा कहा जा रहा है कि बस की टक्कर से जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई उसकी अभी तक पहचान नही हो पाई है। तो वही पुलिस की टीम मृतक के शव को जिला अस्पताल भिजवा दिया है और आसपास के गांव में मृतक की पहचान करने में जुट गई है।