रायगढ़ जिला मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले चक्रधर नगर इलाके में आरोपियों ने एक बड़ी लूट को अंजाम दे दिया। मंगलवार रात को दो लड़कियाँ लाखों के जेवरों से भरा बैग लेकर जा रही थी कि, अचानक दो बाइक सवार युवकों ने उनका बैग छीन लिया और फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक जिस बैग की लूट हुई है उसमे 30 लाख के सोने-चांदी के जेवरात थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी कर लुटेरों की छानबीन शुरू कर दिया है।
पुलिस ने घटना में जानकारी देते हुए बताया कि, रायगढ़ के चक्रधर नगर में ओम ज्वेलर्स नमक एक दूकान है। इसके मालिक हर रात दूकान को बंद करवा कर सोने-चांदी के गहनों को दूकान के कर्मचारियों के जरिये घर तक मंगवाते थे। दूकान बंद कर मंगलवार को भी मालिक ने सोने-चांदी से भरे बैग को दो महिलाओ को घर लेजाने के लिए दिया। दुकान से कुछ दूर पर दोनों बाइक सवार लुटेरों ने बॉलीवुड की फिल्म की तरह बैग को लूट लिया और फरार हो गए। पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में यह सारी वारदात कैद हो गई।
Also Read– Health: शरीर में दिखे ये लक्षण तो हो जाइये सावधान, आ सकता है हार्ट अटैक!
घटना होने के तुरंत बाद ही दुकान के संचालक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस और साइबर टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंची और लुटेरों की जांच के लिए पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है। पुलिस ने बताया है कि इस घटना को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया है।
पुलिस ने दुकान में काम करने वाली दोनों लड़कियों से पूछताछ शुरू कर दिया है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जाँच-पड़ताल की जा रही है।
Also Read- Naxals Encounter: नारायणपुर में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 5 नक्सली मारे गए