India News Chhattisgarh ( इंडिया न्यूज) Raigarh: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक महिला से सोशल मीडिया फेसबुक के जरिए पहले दोस्ती कर उसका विश्वास जीतने और पैसों का लेनदेन करने के बाद उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित महिला ने बताया कि दोनों के बीच दोस्ती होने के बाद ज्ञानेश प्रताप सिंह ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया। महिला ने बताया कि पहले तो वह उसके झांसे को समझ नहीं पाई और धीरे-धीरे उसके जाल में फंस गई।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कोतरा रोड इलाके में रहने वाली एक महिला ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह ऑनलाइन कपड़े का कारोबार करती है। वर्ष 2021 में उसका परिचय सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से गली 09 सेक्टर 02 भिलाई निवासी ज्ञानेश प्रताप सिंह से हुआ। जिसके बाद ज्ञानेश प्रताप सिंह ने धीरे-धीरे ऑनलाइन बिजनेस के नाम पर महिला से दोस्ती बढ़ाई और रायगढ़ आना-जाना शुरू कर दिया।
पीड़ित महिला ने बताया कि दोनों के बीच दोस्ती होने के बाद ज्ञानेश प्रताप सिंह ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया। महिला ने बताया कि पहले तो वह उसके झांसे को समझ नहीं पाई और धीरे-धीरे उसके जाल में फंस गई। इधर-उधर की बातें करके ज्ञानेश प्रताप सिंह पर उधार के पैसे देने का दबाव बनाने लगा। इस दौरान आरोपी ने वर्ष 2021 से 2024 के बीच धोखाधड़ी कर महिला से 20 से 22 लाख रुपये ले लिए और 3 लाख 50 हजार रुपये सीडीएम के माध्यम से भेजे गए हैं। इसके अलावा शेष राशि कैश एवं कियोस्क शाखा से भेजी गई है।
Also Read: Factory blast in bemetara: बेमेतरा ब्लास्ट पर भूपेश ने BJP से पूछे सवाल, बोले किसको सरंक्षण…