इंडिया न्यूज़ Raipur News: आज सुबह आयकर विभाग की टीम प्रदेश के स्टील और बिजली उद्योगों में पहुंची। जानाकरी के मुताबिक करीब 10 उद्योगों एवं घरों में विभाग ने रेड की है। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिली है की यह छपा मारा गया है या फिर सर्वे के जानकारी एकत्र की जा रही है। कहा जा रहा है की आज सुबह 7 बजे से भी पहले आयकर विभाग की टीमों ने कई स्थानों पर अलग-अलग होकर छापेमारी की है। इसके दौरान घरों एवं उद्योगों से आवाजाही को भी बंद कर दिया गया है।
जानाकरी के मुताबिक वहां मौजूद लोगों के फोन भी जब्त कर लिए गए थे। इसके अलावा किसी को भी घर के अंदर या फिर बाहर जानें के लिए अनुमति नहीं दी गई। बता दें कि 3 अगस्त को सुबह रायपुर के वॉलफोर्ट सिटी, घनकुन स्टील सिलतरा, एचएसआर रोलर, फरिश्ता कॉम्प्लेक्स, मारुति फेरो सिलतरा, नूतन इस्पात के साथ-साथ कई घरों में भी रेड की गई।
जिसके चलते सभी टीमों ने अलग अलग जगहों पर कर्यवाही करते हुई सभी डाक्यूमेंट्स की भी जांच की।जैसे की पहले भी बताया है की इस दौरान करीब 10 ठिकानों पर छापे मरे गए है।
टीम में शामिल अधिकारियों ने छपा मरते समय सभी प्रकार से बिजली और स्टील उद्योगों की जांच की। जैसा की पहले भी बताया गया है कि इसके चलते सभी दस्तावेजों की जांच हुई, और वह पर मौजूद सभी लोगों के फोन पहले ही जब्त कर लिए गए। हालांकि टीम की तरफ से इस बात का स्पष्टीकरण मिला है या नहीं की यह को सर्वे था या फिर छापेमारीइसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली ।
बता दें कि आज इसके साथ ही रायगढ़ और कोरबा के बिजली और स्टील उद्योगों में भी रेड की गई है। यह रेड आयकर विभाग की केंद्रीय टीम कर रही है। जानाकरी के मुताबिक इसमें जांच अफसर कोलकाता रीजन के शामिल होने की बात कही जा रही है। हालांकि शाम तक पूरी कार्यवाही के बारे में जानाकरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : 8 लाख के इनामी नक्सल पति-पत्नी ने किया सलेंडर, पुलिस को मिली बड़ी सफलता