Rahul Gandhi: शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई। जिसके बाद पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का आक्रोश देखने को मिला। जिसके चलते कार्यकताओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का बड़ा बयान आया है।
कांग्रेस के इस विरोध को रमन सिंह ने कांग्रेस की न्यायालय विरोधी मानसिकता बताया है और राहुल गांधी पर भी तंज कसा है।
जब से शुक्वार को राहुल गांधी की सदस्यता रद्द हुई है। तब से देश भर के नेताओं के प्रतिक्रिया आ रही है। विपक्ष एकजुट हो रहा है और केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ उतार आया है। दूसरी तरफ बीजेपी के नेताओं ने इस कार्यवाही को सही ठहराया है। संविधान के अनुरूप बताया है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने राहुल गांधी को पूर्व सांसद संबोधित करते हुए ट्वीट कर तंज कसा है।
डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा “बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से पाए? पूर्व सांसद राहुल गांधी अब फुर्सत से हैं, तो बैठकर सोचिये कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पिछड़े वर्ग पर जातिगत टिप्पणी करके आपने कितनी बड़ी भूल की थी।
अपनी गलतियों को छुपाने के लिए हर विषय को राजनीतिक रंग देना कांग्रेस की आदत है। आज के प्रदर्शन में कांग्रेस की न्यायालय विरोधी मानसिकता सामने है। जिस तरह राहुल गांधी का अहंकार उन्हें ले डूबा, ठीक वैसे ही कांग्रेस की व्यवस्था विरोधी मानसिकता देश को कांग्रेस से मुक्त करवा देगी। आगे उन्होंने कहा की जिन्होंने अपने बड़ों का सम्मान नहीं किया, जिनके लिए राजनीतिक सुचिता और गरिमा का कोई अर्थ नहीं ऐसे राहुल गांधी को आखिर सदन में बने रहने का क्या अधिकार था? आज से पूर्व सांसद हुए राहुल गांधी अब शायद राजनीतिक मर्यादा सीख पाएं और कमर के नीचे वार करने वाली राजनीति बंद करें।
ये भी पढ़े- Amit Shah bastar visit: अमित शाह CRPF के 85वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल,…