होम / 17 अक्टूबर से शुरू होगी उड़द, अरहर एवं मूंग की खरीदी, जानें कहा होगी बिक्री

17 अक्टूबर से शुरू होगी उड़द, अरहर एवं मूंग की खरीदी, जानें कहा होगी बिक्री

• LAST UPDATED : September 27, 2022

इंडिया न्यूज़, Raipur News: केंद्र सरकार की ओर से उड़द, अरहर एवं मूंग की खरीदी के लिए मंजूरी दे दी है। इसी के चलते अब 31 अक्टूबर तक किसान पोर्टल पर इस बारे में पंजीकरण करवा सकते है। (Purchasing of urad tur and moong will start from October 17) फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय के डिप्टी कमिश्नर ने कल 26 सितंबर को इस बारे में घोषणा पत्र जारी किया है।

जानें कब तक होगी खरीद (will be able to sell from October 17)

जानकारी के मुताबिक इस वर्ष करीब 61 टन उड़द जबकि 370 टन मूंग के आलावा करीब 6300 टन से भी ज्यादा अरहर की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी। इसी के चलते पंजीकरण प्रक्रिया अभी जारी है। बता दें कि इसके लिए करीब 20 गोदामों को खरीद केंद्र बनाया जाएगा। यह खरीद 17 अक्टूबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक तो उड़द एवं मूंग कि होगी, जबकि अरहर की खरीद 13 मार्च से 12 मई तक की जाएगी।

मूंग और उड़द करीब 66 रुपये प्रति किलो खरीदी जाएगी जबकि अरहर करीब 77.5 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदी जाएगी। हालांकि इसके लिए किसानों के हित में मंडी छूट एवं कृषक कल्याण छूट दी है। CM भूपेश ने कृषि मंत्रालय से MSP पर खरीद करने के लिए आग्रह किया है।

जानें कहा बिकेगी ये फसलें

जानकारी के मुताबकि रायपुर जिले के किसान बिलाईगढ़ गोदाम में  मूंग, उड़दऔर अरहर बेच सकेगें। जबकि   महासमुंद जिले के बसना में, दुर्ग और बालोद जिले के दुर्ग में, गरियाबंद और धमतरी जिले के किसान गरियाबंद मेंकबीरधाम के पण्डरिया, बेमेतरा जिले के थानखम्हरिया में, राजनांदगांव जिले के राजनांदगांव, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के मरवाही मुंगेली एवं बिलासपुर जिले के मुंगेली में बेच सकेंगे।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर में, जांजगीर जिले के बोड़ासागर, सूरजपुर जिले के सूरजपुर में, सरगुजा जिले के अंबिकापुर, जशपुर जिले के बगीचा, सुकमा, बस्तर और कोंडागांव जिले के कोण्डागांव,  कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़, दंतेवाड़ा,रायगढ़ जिले के लिए लोहारासिंह-2 तथा बीजापुर और नारायणपुर जिले के नारायणपुर वेयर हाउस गोदाम में , कांकेर जिले के कांकेर में बिकेगी।

आइये जानें और किन योजनाओं का मिलेगा लाभ

जैसे की पहले भी बताया गया है कि जो किसान अपनी उपज को इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाकर बेचता है, उसकी उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिकेगी। इसके अलावा धान के स्थान पर अन्य फसल लगाने के नाम पर भी करीब 9000 की राशि दी जाएगी। इसके अलावा (Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana) राजीव गाँधी किसान न्याय योजना के तहत भी करीब 10 हज़ार रुपये की राशि का प्रावधान है।

यह भी पढ़ें : CM भूपेश बघेल ने लगाई अफसरों की क्लास, मंजूरी के बाद सड़क न बनने पर पूछे सवाल

यह भी पढ़ें : रद्द हुई 3 ट्रेन फिर से बहाल, विकास कार्य के चलते किया था रद्द

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox