इंडिया न्यूज़, Bilaspur News: अनुकंपा नियुक्ति के लिए अब जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में प्रक्रिया चल रही है। इसके चलते DEO ने सभी नियुक्ति उम्मेदवारों के नाम सार्जनिक किये है। जिसके चलते अगर इस नियुक्ति में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है। तो कोई भी इसकी शिकायत कर सकता है। बता दें कि इस प्रक्रिया के चलते अगर किसी ऐसे व्यक्ति की नियुक्ति हुई है, जिसके घर में से कोई भी मेंबर सरकारी नौकरी का लाभ उठा रहा है। ऐसे में अगर कोई उस व्यक्ति की शिकायत कार्यालय में देता है तो जिसके विरुद्ध शिकायत दी गई हो उसकी नियुक्ति प्रक्रिया रोकी जा सकती है।
जानकारी के मुताबिक अभी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों का परीक्षण का कार्य चल रहा है। जिसके चलते करीब 6 नियुक्ति पत्रों का कार्य जारी है। अनुकंपा नियुक्ति के चलते अधिकारियो ने ठानी है, कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो जिसके चलते नियुक्ति के लिए आवेदकों के नाम को सभी के सामने प्रस्तुत किया गया है। जिसके चलते कोई भी व्यक्ति इस इस बात की जानकारी दें सकता है कि इस आवेदक का परिवार सरकारी नौकरी में है।
अनुकंपा नियुक्ति के लिए राज्य शासन ने एक नया नियम लागू किया है। जिसके चलते यह शर्त रखी गई है कि अगर सरकारी सेवा के दौरान किसी कर्मचारी की मौत होती है, तो उसके स्थान पर घर के किसी भी सदस्य को नौकरी पर रखा जाएगा। लेकिन अगर उस परिवार का कोई सदस्य सरकारी सेवा का लाभ नहीं उठा रहा होगा तब। हालांकि इसके लिए शपथ पत्र देने का भी प्रावधान किया गया है। अभी तक 6 लोगों को नियुक्ति दे दी गई है।
DEO ने कहा कि अगर किसी के खिलाफ ऐसी शिकायत है तो उसे कम्पोजिट बिल्डिंग कक्ष क्रमांक 25 शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कर सकता है। हालांकि आवेदक का अगर कोई भी परिवार सदस्य कोई सरकारी सुविधा का लाभ ले रहा है तो उसके लिए वह खुद भी डाक भेजकर विभाग को इस बात की जानकरी दें सकता है। बता दें कि कोरोना कल में कई ऐसे लोगों की नियुक्तियां इसी गड़बड़ी के कारण बाद में रोकी गई थी।
यह भी पढ़ें : बिलासपुर में खाद की कमी से जूझ रहे किसान, समितियों के अलावा बाहर डीएपी 300 रुपये मेंहगा