इंडिया न्यूज़, Raipur News: PSC अब प्यून के 91 पदों के लिए परीक्षा लेने जा रहा है। (91 posts of pune exam) बता दें कि इस परीक्षा के लिए 2 लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थियों ने फार्म भरे है। इस परीक्षा के लिए कम से कम 8वीं पास होना जरूरी है। बता दें कि पोस्ट ग्रेजुएट कि डिग्री लेने वाले अभ्यर्थियों ने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है। जो काफी समय से एग्जाम की तैयारी में जुटे हुए है। जिसके चलते कंपीटिशन और भी कड़ा हो सकता है। इनमें से कई विद्यार्थी ऐसे भी है, जिन्होंने कई बड़े एग्जाम दिए है।
(91 posts of pune exam) जैसे की पहले भी बताया है कि सिर्फ 91 पदों के लिए 2.20 लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थियों ने इस फार्म के लिए आवेदन किया है (2.25 lakh forms for 91 posts of pune) । जिसके अनुसार करीब 1 पद के लिए 2500 से भी ज्यादा लोगो ने आवेदन किया है। बता दें कि इस भर्ती के लिए परीक्षा 25 सितंबर को होगी। CGPSC की ओर से इस परीक्षा की तैयारी की जा रही है।
(91 posts of pune exam) ऐसा पहली बार हो रहा है कि श्रेणी 4 कि परीक्षा PSC द्वारा आयोजित करवाई जा रही है (CGPSC)। इस परीक्षा में कई बड़े एग्जाम की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। बता दें कि कुछ अभ्यर्थी जिनकी बड़े एग्जाम के लिए आयु निकल चुकी है लेकिन तैयारी उन्ही के लिए थी। वह भी इस परीक्षा में शामिल है। क्योकि चपरासी के पद के लिए आयु में छूट मिलती है।
कोचिंग इंस्टीट्यूट विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ अभ्यर्थी ऐसे है, कि वह इस पद में भर्ती होकर अपना खर्चा चला सकेंगे और आगे बड़ी परीक्षा के लिए तैयारी कर सकेंगे। जबकि आयु में भी छूट मिलेगी। बता दें कि इस परीक्षा का सिलेबस PSC कि अन्य परीक्षाओं जैसा है। इसमें मुख्यता सामान्य इंग्लिश, सामान्य हिंदी, छत्तीसगढ़ एवं भारत का सामान्य ज्ञान, सामान्य गणित, छत्तीसगढ़ी भाषा से संबंधित प्रश्न भी होते है।
लेकिन दूसरी परीक्षाओं में प्रश्न थोड़े कठिन होते है, जबकि प्यून में आसान प्रश्न होगें। क्योकि इसमें 8वीं पास न्यूनतम योग्यता है। काफी संख्या में फार्म भरे जानें के कारण प्यून परीक्षा के लिए अभ्यर्थी कड़ी मेहनत के लिए तैयारी कर रहे है। कई अभ्यर्थी तो खुद कि तैयारी देखने के लिए भी इस परीक्षा में शामिल हो रहे है।
यह भी पढ़ें : हड़ताली कर्मचारियों को ऑफर: जो 2 सितंबर तक काम पर लौटेगा उसे मिलेगा पूरा वेतन
यह भी पढ़ें : रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के चलते SECR ने लगाए 27 रेलों में एक्स्ट्रा कोच, जानें किन राज्यों के परीक्षार्थियों को लाभ