इंडिया न्यूज़ Chhattisgarh News: प्रदेश में ग्रामीण सड़को नई बनाने एवं मरम्मत करवाने का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस कार्य को बारिश के मौसम के खत्म होते ही शुरू किया जा सकता है। इसके लिए प्रदेश के लगभग सभी जिलों में करीब 400 से भी ज्यादा सड़को का निर्माण कार्य एवं मरम्मत करवाई जाएगी। इस कार्य के लिए करीब 660 करोड़ रुपये से भी ज्यादा राशि का प्रावधान रखा गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इससे करीब 1200 किलोमीटर सड़को का कार्य हो सकता है। यह सड़के PM ग्राम सड़क योजना के तहत बनवाई जाएगी।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में सड़क के निर्माण के लिए लगभग 570 करोड़ से भी ज्यादा राशि का प्रावधान रखा गया है। इसके अलावा मरम्मत कार्य के लिए भी करीब 91 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि का प्रावधान रखा गया है। बता दें कि अभी तक पीएमजीएसवाय योजना के अंतर्गत करीब 55 हज़ार किलोमीटर से भी ज्यादा सड़क बनवाई जा चुकी है।
हालांकि अभी इस योजन 3 पर कार्य चल रहा है। इस योजन के तहत पूल बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे प्रदेश के लोगों को जल्द ही बहुत फायदा होने वाला है, क्योकि कई स्थानों पर पूल न होने के कारण दूसरी तरफ से घूम कर जाना पड़ता है जिससे तेल की खपत के साथ ही समय की बर्बादी भी होती है।
राज्य को सड़क बनाने कि गुणवत्ता में पहला स्थान मिला है। बता दें कि वर्ष 2019 में राष्ट्र स्तर पर सड़क की गुणवत्ता जांची गई थी। इसमें करीब 95 प्रतिशत राज्य की सड़को का कार्य सही था। जिसके चलते छत्तीसगढ़ को पहला स्थान एवं कर्नाटक को दूसरे स्थान पर रखा गया था। इस जांच में प्रदेश की 204 सड़को का निरीक्षण किया गया था।
प्रदेश में पिछले करीब 19 वर्षो में 34671 किलोमीटर लंबी सड़को का निर्माण कार्य हुआ है। जबकि इस वर्ष गांव में करीब 1166 किलोमीटर सड़के बनवाई गई है। जबकि वर्ष 2003, 2009,2010, 2014, 2015, 2017 में राज्य में सड़के नहीं बनाई गई। हालांकि 2600 से भी ज्यादा सड़को का निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं हो पाया।
यह भी पढ़ें : प्रदेश में एक महीने में आए 32 स्वाइन फ्लू के मरीज, दो नए केस की हुई पुष्टि