India News (इंडिया न्यूज़), Jagdalpur:16 जून को रिलीज हुई प्रभास स्टार फिल्म आदिपुरुष का पूर देश में विरोध हो रहा है। लोगों का कहना है कि रामायण पर आधरित इस फिल्म में कई डायलॉग और कई तरह के सीन गलत तरीके से दिखाया गया है। जिससे की इसे मानने वाले लोगों को ठेस पहुंच रही है। साथ ही साथ यह भी कहा जा रहा है कि अगले पीढ़ी पर इसका गलत संदेश जाएगा। इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी विरोध करते हुए कहा था कि फिल्म में प्रभु श्रीराम, माता जानकी, हनुमान और अन्य चरित्रों का जिस तरह से दिखाया गया है और उनसे भद्दे डायलाग्स बुलवाए गए है उससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। हालांकि फिल्म का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
इसी क्रम में हिंदू संगठन सक्षम के सदस्यों ने जगदलपुर में टॉकीज के बाहर लगे आदिपुरुष का पोस्टर निकाल दिया है। संगठन के लोगों का कहना है कि रामायण पर आधरित इस फिल्म में कई डायलॉग आपत्तिजनक है। जिससे हमारी आस्था को ठेस पहुंच रही है।
फिल्म का विरोध करते हुए इस संगठन के लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस अफसरों को ज्ञापन भी सौंपा है। उनका कहना है कि, 21 जून तक जगदलपुर के सारे सिनेमाघरों से फिल्म को हटाया जाए या फिर इसके आपत्तिजनक सीन और डायलॉग्स को एडिट कर दिया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि अगर हमारे बात को नहीं माना गया तो सक्षम के सदस्य खुद फिल्म बंद करवाने में सक्षम हैं। हालांकि, इस संबंध में अब तक प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
बता दें कि सक्षम संस्था के अलावा कई अन्य हिंदू संगठन के सदस्य शहर के झंकार टॉकीज के बाहर पहुंचे। उन्होंने टॉकीज के बाहर लगा कर आदिपुरुष के पोस्टर को हटाया दिया। साथ ही संस्था के लोगों द्वारा जमकर बवाल भी किया गया। हालांकि, कुछ देर बाद मामला शांत हो गया था। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी फिल्म का विरोध जोर शोर से किया जा रहा है। संगठन के सदस्य का कहना है कि, इस फिल्म में प्रभु श्री राम, माता सीता, भगवान लक्ष्मण और हनुमान जी के चरित्र का जो दृश्य दिखाया गया है इसमें हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। इसके डायलॉग में अभद्रता नजर आ रही है। हमारे भावनाओं का मजाक बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर 21 जून तक हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो समस्त सनातनी समाज के लोग आंदोलन पर उतरेंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और थिएटर मालिकों की होगी।
Also Read: सीएम बघेल की आपत्ति के बाद अब रेणुका सिंह ने उठाई फिल्म ”आदिपुरुष” बैन करने की मांग!