इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: राष्ट्रीय ध्वज
Prediction About Indian National Flag देश में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की जगह भगवा झंडा ले सकता है अगर हिंदू एकजुट हुए तो, चौंकिए मत यह बयान दिया है आरएसएस के नेता कल्लाडका प्रभाकर(RSS leader Kalladka Prabhakar has given this statement) ने। प्रभाकर ने एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद देशभर में नई बहस शुरू होती नजर आ रही है। उन्होंने कहा है कि एक दिन ऐसा आएगा जब देश में तिरंगे झंडे के स्थान पर आरएसएस का भगवा झंडा लहराएगा(RSS’s saffron flag will be hoisted in place of tricolor flag in the country)। यह सब मुमकिन होगा कांग्रेस की बदौलत।
के प्रभाकर बोले कि अगर हिंदु एकजुट हुए और कांग्रेस देश में इसी प्रकार प्रदर्शन करती रही तो एक दिन ऐसा आएगा जब देश का राष्ट्रीय ध्वज तिंरगा नहीं अपितु भगवा होगा। आरएसएस नेता का यह बयान अब राजनीतिक गलियारों से लेकर सड़क तक संग्राम खड़ा करने वाला साबित हो सकता है। वहीं प्रभाकर ने कहा कि ऐसा मेरा मानना है कि यह तभी संभव है जब हिंदु एक हो जाएं।
Read More: BSF Pass Out Parade in Indore 377 जवानों ने खाई देश की रक्षा करने की कसम