India News (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh Politics, रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर बड़ा जुबानी हमला किया है। सीएम बघेल ने कहा कि जेपी नड्डा को खुद भाजपा गंभीरता से नहीं लेती। उनके बयान को हम भी गंभीरता से नहीं लेते। जब से वो अध्यक्ष बने हैं उन्होंने अपनी पार्टी को अपने प्रदेश में हरा दिया है।
आदे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने तो नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है, जब तक दो समाज, दो धर्म के लोग नहीं लड़ेंगे तब तक इनका(भाजपा) स्वार्थ सिद्ध नहीं होता।
#WATCH जेपी नड्डा को खुद भाजपा गंभीरता से नहीं लेती। उनके बयान को हम भी गंभीरता से नहीं लेते। जब से वो अध्यक्ष बने हैं उन्होंने अपनी पार्टी को अपने प्रदेश में हरा दिया है… राहुल गांधी ने तो नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है… जब तक दो समाज, दो धर्म के लोग नहीं लड़ेंगे… https://t.co/rPjzcgqjOD pic.twitter.com/pQHDcxdMQ7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2023
दरअसल सीएम बघेल ने जेपी नड्डा के बयान उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी नफरत की का मेगा शॉपिंग मॉल खोला है। जेपी नड्डा ने अपने बयान में कहा था कि जब-जब भारत के नेतृत्व का लोहा लोग मानते हैं तब-तब राहुल गांधी को समस्या हो जाती है। आप(राहुल गांधी) कहते हैं कि आप मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं, आप नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल खोलकर बैठे हैं।