India News CG ( इंडिया न्यूज ), Political News: छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना की चर्चा पूरे देश में है। विष्णुदेव साय सरकार की यह योजना एक बार फिर सुर्खियों में है। महतारी वंदन योजना की राशि को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर कई सवाल उठाए हैं। कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश की महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। साथ ही कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से योजना के लाभार्थियों की सूची सार्वजनिक करने की मांग की है। कांग्रेस के आरोपों पर प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने करारा जवाब दिया है।
कांग्रेस के इन सवालों का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने गांव आने का न्योता दिया ।ओपी चौधरी ने कहा कि प्रदेश की 70 लाख माताओं-बहनों को हर महीने 1000 रुपये दिए जा रहे है। पर ये बात पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हज़म नहीं हो रही। भूपेश ये सवाल अपने गांव की महिलाओ से भी पूछ सकते है उन्हें इसका जवाब मिल जायेगा और वो चाहे तो मेरे गांव आ कर भी देख सकते है।
Also Read:- Road Accident: बर्थडे पार्टी बनी मौत का कारण, घर लौटते वक्त ब्रिज से गिरी कार
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार बनने से पहले घोषणा पत्र में महिलाओं को 500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया गया था। पर कांग्रेस सरकार ने किसी भी महिला को 5 रुपये भी नहीं दिए। यहां सरकार महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक मदद दे रही है। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने पीएससी घोटाले की जांच पर भी बयान दिया है। ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान पीएससी में माफिया राज चल रहा था। हमारी सरकार की प्राथमिकता जल्द से जल्द भर्तियों में हो रही अनियमितताओं को ख़त्म करना है। हमने सीबीआई की जांच का वादा किया था और जांच हो रही है।
Also Read:- CG Traffic Challan: ड्राइविंग करने वाले हो जाए सावधान, अब लापरवाही पड़ेगी भारी 14 लोगों का कटा चालान