इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में पुलिस ने युवक को बिना कसूर के पीटने का मामला सामने आया है। पुलिस को जानकारी मिली की युवक शराब बेचता है। पुलिस युवक के घर तलासी करने के लिए पहुंची। तलासी में कुछ नहीं मिला। इसके बावजूद भी युवक को लाठियों से पीटा गया। युवक ने पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस वाले को सस्पेंड करवाने की मांग की। SP ने मामला दर्ज कर दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधिकारी को सूचना मिली कि सेमरिया गांव में एक युवक अवैध शराब बेचता है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर युवक के घर पहुंची। पुलिस चन्दन के घर पर पूछताछ करने लगे और तलासी लेने को कहा। इसके बाद दो पुलिस कर्मियों ने चन्दन को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया।
पुलिस वालो ने युवक को बड़ी ही बेरहमी से पीटा था। लाठियों से मार मार के युवक का सर खोल दिया। परिवार वालो ने चन्दन को पास के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहा उसका इलाज करवाया गया। युवक ने अगले दिन पुलिस स्टेशन जाकर पुलिस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया। एसपी विजय अग्रवाल को पूरी जानकारी दी। युवक ने कहा घर पर तलासी के लिए आये थे तलासी में कुछ नहीं मिला फिर भी मुझे पीटा गया। मारपीट के बाद पुलिसकर्मी अपने डंडे भी छोड़ गए थे।
युवक के परिवार वालो ने बताया की पुलिस वालो ने 10 हजार रिश्वत भी मांग रहे थे। और धामी दे रहे थे अगर नहीं दिए तो तुम्हारे बेटे को उठा ले जायेगे। परिवार वालो ने सभी पुलिस कर्मियों के ऊपर कार्यवाही करने की मांग राखी है।
परिजनों के शिकायत के बाद एसपी विजय अग्रवाल ने पामगढ़ थाना में पदस्थ आरक्षक महेंद्र राज और नगर सैनिक चंद्रशेखर प्रधान पर कार्रवाई की है। महेंद्र राज को सस्पेंड कर दिया गया है। जबकि चंद्रशेखर प्रधान को थाने से हटा दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने इस मामले में SDOP को जांच करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश के बाद भी सूखा कई क्षेत्रों में तो हालत गंभीर