इंडिया न्यूज़ , Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने एक आरोपी युवको पीटने और रिस्वत लेने का मामला सामने आया है। आरोपी युवाक ने पुलिस के खिलाफ आरोप लगे हैं। उसे बेरहमी से पीटा गया है और पैसे की मांग कर रहे है। उन्होंने धमकी दी यदि उनके पैसे नहीं दिये तो विभिन्न धाराओं में फसाकर जेल में डाल देंगें। इसके साथ ही कुछ और भी आरोपी जेल में है जिनसे 10 हजार रुपये की मांग कर रहे है।
जानकारी के अनुसार कुछ युवकों ने शराब की दुकान में घुसकर सेल्समेन दुर्गा प्रसाद केवट को पीट दिया था। सेल्समेन ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। जिसमें एक आरोपी को पकडा गया था।
मंगलवार को पुलिस अधिकारी गुलाब पटेल ने चार आरोपियों को सरेंडर करने के लिए थाने बुलाया था। जिसमें एक आरोपी पौंसरा के आवास पारा चैन सिंह ठाकुर क्षेत्र का रहने वाले है। बुधवार की सुबह पुलिस स्टेशन में सरेंडर करने के लिए पहुंचा। युवक को सरेंडर करके पुलिस कर्मी ने मारपीट शुरू कर दी ।
आरोपी ने पुलिस के कई अधिकारियों के ऊपर उसे बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवक के सिर को दीवार में मार कर उसे लहूलुहान कर दिया। उसकी हालत ज्यादा खराब हो गई । जिससे उठाकर पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल युवक को पुलिस कर्मी ने उसे धमकी दी कि ये सब किसी को कुछ न बताए। पुलिस ने डॉक्टर से कहा कि गिर कर घायल हो गया है। डॉक्टर ने चैन सिंह से पूछा तो उसने अपने साथ हुई मारपीट की घटना की जानकारी दी। हालांकि डॉक्टर ने पर्ची में चोट का कारण गिरना ही लिखा है।
आरोपी चैन सिंह को जब कोर्ट में पेश किया गया, पुलिस ने उसे चुप रहने के लिए धमकी दी । युवक के घर वालो ने उसके के सिर में चोट के निशान देखकर सभी हैरान थे। परिजनों के पूछताछ पर युवक ने जेल में हुई पूरी घटना की जानकारी दी। परिवार वालो ने पुलिस अधिकारियों की शिकायत अफसरों की और मामले की जांच करने के लिए कहां गया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सुखनंदन पटेल ने शराब की दुकान में सेल्समेन की पिटाई करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को आरोपी जनक सिंह उर्फ सुजीत को गिरफ्तार किया गया था। उनसे पूछताछ में अपने साथियों का नाम बताया था। इसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी।
बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पौंसरा के आवास पारा निवासी चैन सिंह ठाकुर, पौंसरा के ही बाजार पारा निवासी राधे धीवर उर्फ छोटू , आल्हा केवट, सेलर के बरभाठा निवासी मुरित राम कश्यप को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि वे बाहर थे। इसलिए रुपए मांगने और पिटाई करने की जानकारी नहीं है। एक आरोपी के गिरकर घायल होने की जानकारी मिली थी।
यह भी पढ़ें : रायपुर में 48 घंटे के लिए नहीं आएगा पानी, दो फिल्टर प्लांट जोड़ने के कारण पानी की सप्लाई में रुकावट