India News (इंडिया न्यूज़), PM Visit in CG: छत्तीसगढ़ में 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर भाजपा ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं PM नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ पहुंचे। यहां मोदी ने जगदलपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
लाइव देखें: पीएम श्री @narendramodi जगदलपुर, छत्तीसगढ़ में परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित करते हुए।https://t.co/WxY3iODZxY
— BJP LIVE (@BJPLive) October 3, 2023
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। काफी हद तक अपराध चरम पर है। हत्याओं के मामले में छत्तीसगढ़ राज्य सबसे आगे जाता दिख रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने पिछले 5 वर्ष में जो हालत कर दी है, पूरा देश देख रहा है कि कांग्रेस ने जो कारनामे छत्तीसगढ़ में किए हैं, उससे हर कोई सदमें में है।
PM Shri @narendramodi inaugurates and lays foundation stone of various projects in Jagdalpur, Chhattisgarh. https://t.co/pYxMGvkOTq
— BJP (@BJP4India) October 3, 2023
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को अगर कुछ दिया है तो वह है- झूठा प्रचार और घोटालेबाज सरकार। उन्होंने कहा कि झूठे प्रचार की आड़ में ये लोगों की आंख में धूल झोंकते हैं और आकंठ भ्रष्टाचार करते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास या तो पोस्टरों और बैनरों में दिखता है, या फिर कांग्रेस नेताओं की तिजोरी में दिखता है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषंण में जाति आधारित जनगणना को कराने की मांग करने वालों पर भी जमकर गरजे। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेसी कहते हैं कि जितनी आबादी, उतना हक, मैं कहता हूं कि इस देश में सबसे बड़ी आबादी है तो वह गरीब है। इसीलिए मेरे लिए सबसे बड़ी आबादी गरीब है और गरीबों का कल्याण ही मेरा असली मकसद है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस देश को बांटना चाहती है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज नगरनार में देश के आधुनिकतम स्टील कारखाने का लोकार्पण हुआ है। इस पर छत्तीसगढ़ की जनता को गर्व हो रहा है, लेकिन में पूछता हूं इतने बड़े कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के न तो मुख्यमंत्री आये और न ही उपमुख्यमंत्री आये। इस्से भी बड़ी बात यह है कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस का एक भी मंत्री में शामिल नहीं हुआ।
Also read: CG Bjp Candidate second list: कब जारी होगी छत्तीसगढ़ BJP की दूसरी लिस्ट! 30 नामों पर लगी मुहर