India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi’s visit to Chhattisgarh, रायपुर: आज यानी मंगलबार को पीएम मोदी छत्तीसगढ़ का दौरा करने वाले है। पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के नगरनार इस्पात संयंत्र का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ‘परिवर्तन महासंकल्प रैली’ को संबोधित करेंगे।
बता दें कि पिछले ढाई महीने में प्रधानमंत्री मोदी की यह कांग्रेस शासित राज्य की चौथी यात्रा है। राज्य में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं।
आज के दौरे में पीएम मोदी अपनी जगदलपुर यात्रा के दौरान नगरनार स्टील प्लांट को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। आज जगदलपुर के लालबाग मैदान एक विशाल सार्वजनिक रैली आयोजित की जाएगी जहां से मोदी ऑनलाइन इस स्टील प्लांट का उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अंतागढ़ व ताड़ोकी के बीच नई रेल लाइन और जगदलपुर तथा दंतेवाड़ा के बीच डबल रेल लाइन परियोजना का लोकार्पण करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-43 के ‘कुनकुरी से छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा खंड’ पर सड़क उन्नयन परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे। इस नई सड़क से रोड कनेक्टिविटी में सुधार आएगा। राज्य में बीजेपी के पदाधिकारियों ने बताया कि पीएम उसी स्थान पर एक अलग मंच से बीजेपी की ‘परिवर्तन महासंकल्प रैली’ को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़े:-