India News (इंडिया न्यूज़), Anant Sharma/PM IN CG: रेलवे और स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं के प्रोजेक्ट लॉन्च करने के लिए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ पहुंचे थें। सरकारी कार्यक्रम और आम सभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री तो लौट चुके हैं, मगर इस कार्यक्रम के बाद अब सियासी माहौल गरमा गया है। दरअसल, इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की तरफ से उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव मौजूद थें। मंच पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर दी। यह भी कह दिया कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ की राज्य की सरकार के साथ कोई भेदभाव नहीं करती। बस इसके बाद प्रदेश में सियासत शुरू हो गई।
छत्तीसगढ़ में यह साल चुनावी साल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ का दौरा करते नजर आ रहे हैं। रायगढ़ में सरकारी कार्यक्रम के मंच से उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने अपने संबोधन में कहा कि मेरा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ की धरती पर प्रधानमंत्री जी की अगवानी करने का अवसर मिला। छत्तीसगढ़ में सर आपका बहुत-बहुत स्वागत है।
केंद्र के माध्यम से ध्यान आकर्षित करके जो काम हो रहा है। हमारे संविधान के संघीय व्यवस्था में केंद्र के मार्गदर्शन में राज्य अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सदैव काम करता रहा है। उप मुख्यमंत्री के इस बयान पर कांग्रेस के मंत्री शिवकुमार डहरिया का बयान सामने आया है। शिवकुमार डेहरिया ने कहा कि मुझे नहीं पता कि सिंहदेव जी को कहां-कहां सहयोग किया है, वह तो वही बता सकते हैं।
चुनावी साल में सिंहदेव के बयान से भारतीय जनता पार्टी को बैठे बिठाये मौका मिल गया। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ कांग्रेस कहती है कुछ नहीं मिला। पीएम ने कहा था लाखों करोड़ों रुपए छग के विकास के लिए दिए गए। मंत्री सिंहदेव ने भी सार्वजनिक मंच से कहा कि केंद्र का सहयोग आगे मिलता रहेगा।
चुनावी साल में ऐसे बयानों के बाद भारतीय जनता पार्टी हमलावर होती नजर आ रही है। वहीं प्रदेश में मुख्यमंत्री खुद सार्वजनिक मंचों से केंद्र के खिलाफ आरोप लगाते नजर आते हैं। छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव की बात कही जाती है। ऐसे में उपमुख्यमंत्री का बयान कई सवाल खड़ा करता है। आने वाले दिनों में चुनाव होने हैं देखना होगा जनता किसके बयानों पर विश्वास करती है।
Also Read: