India News CG ( इंडिया न्यूज ), PM Housing Scheme Scam: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। SDM की जांच रिपोर्ट के आधार पर कमलेश्वरपुर पुलिस ने 2 पूर्व जनपद CEO और 1 BLO के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
जांच में पाया गया कि 2016 से 2023 के बीच स्वीकृत आवासों में 3.5 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी की गई। 600 से ज्यादा हितग्राहियों की राशि दूसरों के खातों में भेजी गई। प्रारंभिक जांच में 14 हितग्राहियों के लिए स्वीकृत 11.60 लाख रुपये अपात्र लोगों के खातों में भेजे जाने की पुष्टि हुई है।
पुलिस ने पूर्व जनपद CEO सागर चंद गुप्ता, जय गोविंद गुप्ता और आवास मित्र तसव्वुर खान के खिलाफ धारा 409, 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। इस घोटाले में कर्मचारियों ने अपने रिश्तेदारों और परिचितों के खातों में पैसा ट्रांसफर कर अपनी हिस्सेदारी ली।
सरगुजा कलेक्टर ने मैनपाट के वर्तमान जनपद CEO अमन कुमार यादव को लापरवाही के आरोप में हटाकर जिला पंचायत में संलग्न कर दिया है। महेंद्र खांडेकर को नया जनपद CEO नियुक्त किया गया है।
जांच अधिकारी SDM रवि राही ने बताया कि हितग्राहियों की पूरी लिस्टिंग की जा रही है। गलत तरीके से भेजी गई राशि वसूल कर वास्तविक हितग्राहियों को लौटाई जाएगी।
यह घोटाला तब सामने आया जब नई सरकार ने अधूरे आवासों को पूरा करने का दबाव बनाया। हितग्राहियों ने बताया कि उन्हें राशि नहीं मिली, जबकि सरकारी दस्तावेजों में पूरी राशि जारी होना दिखाया गया था।
Also Read: