India News (इंडिया न्यूज़), Pharasgaon Parivartan Yatra: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब केवल दो महीने का समय बचा है। जिसे लेकर तैयारी शुरु हो गई है। बीजेपी द्वारा प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाली है । यह परिवर्तन यात्रा दंतेवाड़ा से शुरू होकर आज तीसरे दिन कोंडागाँव जिले के फरसगांव पहुची। जहाँ भाजपाइयों ने परिवर्तन यात्रा रथ को जुगानी से बाइक रैली फरसगांव आमसभा स्थल तक पहुचाया।
भाजपा महिला मोर्चा ने पुष्प वर्षा कर प्रेम प्रकाश पांडे, शिवरतन शर्मा, लता उसेंडी, महेश गागड़ा, केदार कश्यप सहित यात्रा के सदस्यों का स्वागत किया। इस परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम में क्षेत्र के 105 लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया। जिनका मंच पर उपस्तिथ दिग्गज नेताओं ने माला व गमछा पहनाकर स्वागत किया। वहीं राष्ट्रीय स्तर के नेताओ ने कॉंग्रेस की सरकार पर निशाना साधा है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस सरकार बनी है, तब से अब तक वो छत्तीसगढ़ की जनता को हर तरफ से लुटे हैं।
वहीं बस्तर प्रभारी शिवरतन शर्मा विधायक भाटापारा ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की जनता से अपने जन घोषणा पत्र में 36 वादे किए थें जहां कांग्रेस सरकार के पांच साल पूरे होने वाला है लेकिन उनका वादा आज तक पूरा नहीं हुआ है। इस परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम में क्षेत्र के 105 लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया। जिनका मंच पर उपस्तिथ दिग्गज नेताओं ने माला व गमछा पहनाकर स्वागत किया।
Also Read: