इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh, Volvo XC40 Electric Car : लोगो में इलेक्ट्रिक व्हीकल को पसंद करने लगे है जिस कारन लोगो में इसका क्रेज बढ़ गया है । इस क्रेज के चलते इस साल 1.22 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री हो चुकी है।लोगो की डिमांड को देखते हुए कई लग्जरी ब्रांड भी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर रही हैं।
बता दें वोल्वो ने SUV XC40 को भारत में बनाया है । 26 जुलाई को भारत में XC40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च कर दी थी । अगले दिन 27 जुलाई को इसकी बुकिंग अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू कर दी। 27 जुलाई को सुबह 11 बजे बुकिंग शुरू होने के 2 घंटे के अंदर ही वोल्वो की सभी यूनिट बिक गईं। कंपनी के मुताबिक, भारतीय बाजार में वोल्वो XC40 रिचार्ज की सभी 150 यूनिट्स दो घंटे के भीतर बिक गईं और इनकी डिलीवरी इस साल अक्टूबर में शुरू होगी।
जानकारी के अनुसार दिसंबर 2022 तक वोल्वो XC40 रिचार्ज की सभी 150 यूनिट्स को डिलीवरी करने की योजना बना रही है । फिलहाल इलेक्ट्रिक SUV के लिए बुकिंग अभी भी चालू हैं, लेकिन कंपनी ने बताया उनकी डिलीवरी इस साल नहीं हो पाएगी। इस सालकंपनी ने जितनी करो की डिलीवरी देनी थी , उनके लिए बुकिंग कर ली है।
XC40 रिचार्ज भारत में असेंबल होने वाला पहला लग्जरी इलेक्ट्रिक व्हीकल है। इसे कर्नाटक में बेंगलुरु के पास कंपनी के होसाकोटे प्लांट में असेंबल किया गया है। गौरतलब है कि नई वोल्वो XC40 रिचार्ज को 55.90 लाख रुपए, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही देश की सबसे सस्ती लग्जरी इलेक्ट्रिक गाड़ी बन गई है। फिलहाल इसकी कीमत में परिवर्तन की कोई जानकारी नहीं है
इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स दिए गए हैं, जो 402Bhp पावर (संयुक्त) और 660 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करते हैं। यह इलेक्ट्रिक SUV 4.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है जबकि इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है।
XC40 रिचार्ज में लिथियम-आयन बैटरी पैक है। लिटियम बैटरी की स्टोरेज क्षमता अन्य बैटरी से कुछ जयदा होती है। यह एक बार चार्ज करने परपर 418 किमी की चल सकती है। इसे 150kW DC फास्ट चार्जर की मदद से सिर्फ 40 मिनट में 0-80% चार्ज किया जा सकता है। वहीं, स्टैंडर्ड 11kW AC चार्जर को यह आठ घंटे में चार्ज होगी।
Read more : भारत में लॉन्च Google Street View Features , घर बैठे कर सकेंगे टूर एक्सपीरियंस, मिलेगी बंद रास्तो की जानकारी
Read more : छत्तीसगढ़ के कारखानों में कोयला संकट, उद्योगपतियों के काम ठप
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube